डीजल, पेट्रोल मूल्य वृद्धि व कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति पर माकपाइयों ने फूंक पुतला , दिया ज्ञापन
प्रदर्शन कर रहे नेताओ ने कहा कि डीज़ल, पेट्रोल पर वैट लगाने से महंगाई बढ़ेगी ,पहले ही जनता त्रस्त थी ,खेती, किसानी का संकट था। मूल्य वृद्धि से किसानों के साथ ही आम जनता पर बोझ बढ़ेगा।
प्रदेश की कानून व्यवस्था को बदहाल बताते हुई नेताओ ने कहा वर्तमान राज में अपराधियो के हौसले बढ़े है ,सोनभद्र हत्याकांड,सहारनपुर में पत्रकार की हत्या ,उन्नाव बलात्कार पीड़ित को मारने की कोशिश ,इलाहाबाद में 24 घंटे में आधा दर्जन हत्याएं,लखनऊ में वहां द्वारा जानबूझ कर दबा कर मारने कोशिश दर्शाती है।पुलिस के हौसले पस्त है।कानून व्यवस्था की जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए कार्यवाही किया जाय।
प्रदर्शन व पुतला दहन में पूर्व विधान सभा के माकपा प्रत्याशी कामरेड के के तिवारी सहित,माकपा जिला मंत्री कामरेड राम गढ़ी चौधरी, कामरेड वीरेंद्र प्रताप मिश्र ,कामरेड सत्य राम सहित मुन्नी देवी,शकुंतला,मुनका देवी, वसंता,रामरती,शेष मणि,बैजनाथ यादव ,हीरा लाल ,नरसिंह भरदद्वाज, नवनीत यादव,धर्मराज चौधरी,राम करन निषाद,सुरेंद्र मोहन शर्मा,भगवान दींन,सुख देवश्यम चरण,रामप्रकाश ,अजय श्रीवास्तव,गणेश शंकर विद्द्यार्थी, रवि चौधरी सहित अन्य ने भागीदारी किया।..
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है