रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन का शपथ ग्रहण समारोह

रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन का शपथ ग्रहण समारोह
4 2

सामाजिक संरचना में रोटरी की भूमिका महत्वपूर्ण- पंकज कुमार
रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन 3120 का शपथ ग्रहण समारोह
आशीष अध्यक्ष, देवेन्द्र सचिव बने
बस्ती । रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन 3120 का शपथ ग्रहण समारोह, अधिष्ठापना दिवस ब्लाक रोड स्थित एक होटल के हाल में संकल्पों के साथ सम्पन्न हुआ। निवर्तमान अध्यक्ष रामविनय पाण्डेय ने सत्र 19-20 के अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव और सचिव डॉ.अजीत प्रताप सिंह ने नये सत्र के सचिव ई. देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को कॉलर पहनाकर दायित्व सौंपा।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि बस्ती में रोटरी जैसा महत्वपूर्ण सामाजिक संगठन सक्रिय है। कहा कि उनकी भी इच्छा होती है कि कांवड मेले या अन्य बड़े आयोजनों, सामाजिक कार्यक्रमों में पुलिस को संगठनों का सहयोग मिले। फैज अहमद फैज के हौसले वाले शेर से उन्होने रोटरीजनों का आवाहन किया कि वे बेहतर कार्य में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
नये सत्र के रोटरी अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव, सचिव ई. देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को शपथ दिलाने के बाद अपने सम्बोधन में रोटरी ए.जी. जोन 15 मण्डल 3120 के सहायक मण्डलाध्यक्ष पी.एच.एफ. अरूण अग्रवाल ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोटरी द्वारा जनहित में किये जा रहे रचनात्मक कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि गरीब बेटियों को निःशुल्क साईकिल, एक विद्यालय को गोद लेकर उसे विकसित करने, सिनेटरी नैपकिन वितरण, गरीब महिलाओं में सिलाई मशीन आदि का वितरण कर रोटरीजन लोगों के विकास में अपना योगदान परस्पर सहयोग से कर सकते हैं।

 

रोटरी अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बसुधैव कुटुम्बकम की भावना को जमीन पर उतारने, परस्पर सदभाव, पौधरोपण, चिकित्सा शिविर, रक्तदान, नशा मुक्ति सहित अनेक लक्ष्य गिनाते हुये नयी कार्यकारिणी के सदस्यों से परिचय कराया।
इसी क्रम में रोटरी 3120 को रक्तदान, मतदाता जागरूकता आदि में मिले पुरस्कारों का वितरण अतिथियों द्वारा सम्बंधित रोटरी जनों में किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह के साथ ही पौध भेंट  किया गया।
संचालन करते हुये मयंक श्रीवास्तव ने रोटरी के अनेक गतिविधियों से लोगों को परिचित कराया। रोटरी प्रथम महिला सुचिता श्रीवास्तव ने अतिथियों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। रोटरी के चार्टर सचिव हरबंश सिंह सचदेवा का जब फूल मालाओं के साथ रोटरी रत्न सम्मान दिया गया तो लोग उनकी सेवाओं का स्मरण कर भावुक हो गये। कार्यक्रम में रोटरी द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्र, पुष्कर मिश्र, डा. अनिल श्रीवास्तव, डा. नवीन श्रीवास्तव, डा. दीपक, राना दिनेश प्रताप सिंह, राजेश चित्रगुप्त, मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ कौशल त्रिपाठी,  विनोद शुक्ल, अजीत श्रीवास्तव, अफजल, रनदीप माथुर, डा. विनोद कुमार राय मनीष श्रीवास्तव,  के साथ ही रोटेरियन डा. के.के. सिंह, डा. अश्विनी कुमार सिंह, कैलाश दूबे, अविनाश गुप्ता, डा. शैलेन्द्र त्रिपाठी, मुकेश गुप्ता, प्रमोद गाडिया, महेन्द्र सिंह, डा. डी.के. गुप्ता, विश्वनाथ शर्मा राजन गुप्ता, मनोज अग्रवाल, अजीत, अनूप खरे, डा. वी.के. वर्मा, ऋषभराज, अरूण, विवेक वर्मा, रामकुमार सिंह, अखिलेन्द्र सिंह, प्रीतपाल सिंह, प्रभुप्रीत सिंह सचदेवा, आनन्द गोयल, मनकामेश्वर पाण्डेय, प्रवीन आर्य, आशीष, प्रदीप सिंह, कुलदीप सिंह, चन्द्र प्रकाश जायसवाल, अनिल सिंह, रोट्रेक्टर प्रिस गोयल, आदर्श गोयल, डा. नीलम सिंह, शबीहा मुमताज, रमा शर्मा, इनरह्वील क्लब की कला अग्रवाल, सीमा गुप्ता, डा. प्रमिला सिंह, अनीता श्रीवास्तव,निधि गुप्ता के साथ ही  सीमा श्रीवास्तव, संध्या सिंह, कमल गाडिया,चन्दा डिडवानिया, बीनू राय, नीलू पाण्डेय के साथ ही बड़ी संख्या में रोटेरियन एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

On

Join Basti News WhatsApp

ताजा खबरें

Sleeper Vande Bharat: यूपी के इस जिले से मुंबई तक चलेगी स्लीपर वंदे भारत, जाने रूट
UP Mein Barish: यूपी के इन जिलों में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश
बस्ती महिला अस्पताल में एकाएक बिगड़ गई 100 महिलाओं की तबीयत, क्या दिया गया एक्सपायरी इंजेक्शन? डीएम ने बताया सच
यूपी के बस्ती में 2.30 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी ये रोड, तैयारी शुरू, जल्द मिल सकती है मजूरी
Basti Traffic Rules: यूपी के बस्ती में 6 दिन बंद रहेंगे ये रास्ते, एंबुलेंस चलाने वालों के लिए नया नियम, यहां पढ़ें पूरी एडवाइजरी
BJP में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद हरीश द्विवेदी ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
हरीश द्विवेदी को भारतीय जनता पार्टी में मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने इस राज्य के प्रभारी
यूपी में इस जिले के 300 गांवों में दो दिन नहीं आएगी बिजली, विभाग ने की ये अपील, खत्म हो जाएगी बड़ी दिक्कत
UP Ka Mausam: यूपी में गरज चमक के साथ हो सकती है बारिश!, जाने अपडेट
यूपी में इस रूट पर फोर लेन होगी रेलवे, जानें कब शुरू होगा काम