Sansad Khel Mahakumbh Basti 2023: सांसद खेल महाकुंभ के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानें सभी जरूरी तारीखें
पंजीकरण पर सांसद हरीश द्विवेदी ने अहम जानकारी

Sansad Khel Mahakumbh 2023: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बाबत सांसद हरीश द्विवेदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अहम जानकारी दी है. बता दें इस खेल महाकुंभ में हजारों की संख्या में प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं. इस खेल महाकुंभ के लिए सांसद और भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेताओं की अगुवाई में कुछ बैठकें भी हो चुकी हैं. साथ ही एक कमेटी का गठन भी किया गया है.
बस्ती सांसद खेल महाकुंभ के लिए 18 नवंबर यानी शुक्रवार से पंजीकरण शुरू होगा. इसके लिए सांसद ने भी लोगों से अपील की है.
Read Below Advertisement
-(1).png)
एक्स पर सांसद हरीश द्विवेदी ने लिखा- आप सभी बस्ती के सम्मानित खिलाड़ियों से निवेदन है की कल दिनांक 18 नवम्बर से सांसद खेल महाकुम्भ 2023 का पंजीकरण सभी ब्लॉक मुख्यालय पर एवं बस्ती नगर व बस्ती सदर ब्लाक का अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में सुबह 11 बजे से प्रारम्भ होगा .आप सभी अधिक से अधिक संख्या में अपना पंजीकरण कराने का कष्ट करे .
WhatsApp पर Follow करें भारतीय बस्ती का चैनल. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के
https://whatsapp.com/channel/0029Va9BmP3FCCoa6ttkit1r
सांसद खेल महाकुंभ के अंतर्गत पंजीकरण 25 नवंबर 2023 तक चलेगा. इसके लिए सभी विकास खंड के मुख्यालयों पर व्यवस्था की गई है. वहीं प्रतियोगिता 3 दिसंबर से शुरू होगी.
विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता 3 से 10 दिसंबर तक सभी ब्लॉक्स पर होगी. जिला स्तरीय प्रतियोगिता की बात करें तो यह 15 से 24 दिसंबर तक चलेगा. जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शहीद सत्यववान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में तैयारियां जारी हैं.