Vande Bharat Express Update: इंडियन रेलवे का वंदे भारत को लेके बड़ा फैसला, इस रुट पे नहीं चलेगी वंदे भारत
Vande Bharat Express Update: Big decision of Indian Railways regarding Vande Bharat, Vande Bharat will not run on this route
मोदी सरकार की तरफ से वंदे भारत की सूची पर लगातार काम हो रहा है. 27 जून को रेलवे मंत्रालय की तरफ से 5 नई वंदे भारत ट्रेन के लॉन्च की उम्मीद है.
इस बिहार के लोगों को पटना से रांची के लिए भी वंदे भारत की शुभकामनाएं मिलेंगी . इसके अलावा रेलवे की तरफ से मार्च 2024 तक स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलने का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की तरफ से हो चुका है .
पिछले दिनों रेलवे ने नागपुर (महाराष्ट्र) से बिलासपुर (छत्तीसगढ़) रूट पर चलने वाली वंदे भारत को रोक दिया है. रेलवे के इस फैसले के बारे में मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि यात्रियों की अधिक कमी के कारण इस रूट पर सेमी हाई स्पीड को रद्द करना पड़ा. रेलवे बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार वंदे भारत ट्रेन की रेक को तेजस एक्सप्रेस से बदल दिया गया है.
तेजस एक्सप्रेस जिस समय लॉन्च किया गया था उस समय यह सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन थी. लेकिन अब वंदे भारत ने इसकी जगह को अपना नाम कर लिया .
वर्तमान में देश में 18 रूट पर वंदे भारत रिकॉर्ड्स का ऑपरेशन चल रहा है। लेकिन नागपुर-बिलासपुर रूट ऐसा था, जो सबसे कम अधिभोग है। पीएम मोदी ने दिसंबर 2022 में नागपुर-बिलासपुर रूट की शुरुआत की थी।
एक रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की कमी, सबसे बड़ी वजह टिकट का किराया महंगा होना है . बिलासपुर-नागपुर रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस में एक्जीक्यूटिवा क्लास का किराया 2,045 रुपये था . वहीं, एसी चेयर कार के टिकटों की कीमत 1,075 रुपये प्रति व्यक्ति थी .