
Basti News: 2 सूत्रीय मांगों को लेकर कुर्मी महासभा ने सौंपा ज्ञापन
बस्ती. मंगलवार को भारतीय कुर्मी महासभा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने प्रदेश संगठन सचिव आर के सिंह पटेल के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.
प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर भेजे ज्ञापन में मांग किया गया है कि ग्राम पंचायत अधिकारी 2023 के भर्ती ओबीसी आरक्षण में पिछडे वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जाय. वाराणसी जनपद के बैरवन, करनाडांडी ,मिल्की तक एवं मोहनसराय आदि गांवों के किसानों की जमीनों को जिला प्रशासन द्वारा जबरन कब्जा को हटाया जाय.
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश संगठन सचिव बद्री प्रसाद चौधरी, मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी, जिला अध्यक्ष डॉ विजय कुमार वर्मा, अशोक कुमार वर्मा, केसी चौधरी, अरूणेन्द्र पटेल, पतिराम आजाद , शिवकुमार, सुभाष ,राम बसंत ,साधु शरण, सुनील कुमार चौधरी, एम आर चौधरी ,शुभम ,अजय ,सूरज चौधरी आदि शामिल रहे.
About The Author
