Basti News: गोंड महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शम्भूनाथ गोंड के निधन पर शोक
अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष बलराम गोड़ ने बताया कि समाज के हित में उन्होने लगातार योगदान दिया, गत 20 मई को उनका निधन हो गया. उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा.
श्रद्धांजलि सभा में रामनाथ गोड़, राजेन्द्र प्रसाद गोड़, गंगाराम गोंड, लालजी धुरिया, काशी प्रसाद गोंड, शिव पूजन राजभर, अमित गोड़, हनुमान गोंड, रामलला गोंड आदि ने शम्भूनाथ गोंड के योगदान पर चर्चा करते हुये कहा कि एक शिक्षक के रूप में उन्होने जहां नई पीढी को संवारा वहीं समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त कराने गोंड महासभा के विकास में उनका विशेष योगदान रहा. प्रेमप्रकाश गोंड, अर्जुन गोंड, अजय गोंड, सुरेश चन्द्र गोंड, वैजनाथ गोंड, गंगाराम धुरिया आदि ने दो मिनट का मौन रखकर अध्यक्ष शम्भूनाथ गोंड को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है