UP Nikay Chunav 2023: बस्ती में मतगणना से पहले नेताओं के लिए फरमान जारी, जीत मिलने के बाद नहीं कर सकेंगे ये काम

Basti Nagar Nikay Chunav Result 2023: नगर निकाय चुनाव की मतगणना 13 मई को होगी. प्रत्याशियों ने थकान मिटाने के साथ ही कार्यकर्ताओं से बूथों कीसमीक्षा किया और मतगणना की तैयारी में जुट गये. लेकिन मतगणना से चंद घंटे पहले भाजपा, सपा और बसपा सहित सभी राजनीतिक दलों के जिम्मेदार नेताओं और प्रत्घ्याशियों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. हर कोई अपने-अपने ढंग से गुणा-गणित बता रहा है. कम वोटिंग किस पर भारी पड़ी और किसे इसका फायदा हुआ इसका आकलन भी रणनीतिकार अलग-अलग ढंग से कर रहे हैं इसलिए कोई दल या उम्मीदवार निश्चिंत नहीं हो पा रहा है. अनुमानों का दौर मतगणना से ही थमेगा.
बता दें शिवहर्ष किसान डिग्री कॉलेज में नगर पालिका परिषद बस्ती, बनकटी , नगर, गणेशपुर, गायघाट, मुंडेरवा नगर पंचायत की मतगणना होगी. वहीं नेशनल इंटर कॉलेज हर्रैया में बभनान, हर्रैया और कप्तानगंज की मतगणना होगी. इसके अलावा रुधौली तहसील में रुधौली नगर पंचायत की मतगणना होगी.
उधर, परिणाम से पहले ही राज्य निर्वाचन आयोग ने विजय जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया है. बता दें बस्ती में गुरुवार को हुए नगर निकाय चुनाव के लिए 57.19 फीसदी मतदान हुए. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बस्ती नगर पालिका परिषद के लिए 1 लाख 20 हजार 509 में से 54 हजार 399 लोगों ने मतदान किया. यानी कुल 45.14 फीसदी लोगों ने ही वोट किया. वहीं बनकटी में 20 हजार 490 में से 14 हजार 174 लोगों ने यानी 69.18 फीसदी लोगों ने मतदान किया.