UP Nikay Chunav 2023: Basti Nagar Palika के अध्यक्ष पद का आरक्षण बदला, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट
बस्ती नगर पालिका की लड़ाई अब और दिलचस्प होगी

UP Nagar Nikay Chunav Notification: उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को नगर निकायों के आरक्षण की नई सूची जारी की है. इस सूची में नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के आरक्षण का एलान हुआ है. सरकार की ओर से गुरुवार को 761 निकाय के लिए सीटों का आरक्षण जारी किया गया है.
एक अधिसूचना के अनुसार अब बस्ती नगर पालिका अध्यक्ष के पद का आरक्षण महिला होगा. वहीं संतकबीनगर में अनारक्षित, सिद्धार्थनगर अनारक्षित और बांसी पिछड़ावर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है.
हालांकि पार्षदों की सीटों के आरक्षण में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ओबीसी आयोग की रिपोर्ट के आधार पर ये आरक्षण तय किया गया है.
Read Below Advertisement
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि नगर निगम की सीटो में 6 सीटों में परिवर्तन हुए हैं. Obc के लिए 205 सीटें पहले भी थी और अभी भी हैं.
मंत्री ने कहा कि हमने कहा था बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव हम नही कराना चाहते हैं. नगर पंचयतो में 544 का आरक्षण जारी कर दिया गया है. सरकार ऑर्डिनेंस लाई है और इसी व्यवस्था के तहत अनअंतिम सूची जारी की है