
Basti News: मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर में तीन घायल
छावनी थाना क्षेत्र के विक्रमजोत अमारी मार्ग पर शनिवार को सायं करीब 4बजे धुसैनियां गांव के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने की टक्कर में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये. फैजाबाद से अपने घर पैकोलिया के गोपालपुर जा रहे बाइक सवार दो लोग अकवारा से विक्रमजोत शब्जी लेने जा रहे अंकित की मोटरसाइकिल की आमने सामने टकराकर घायल हो गये.
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची विक्रमजोत चौकी इंचार्ज राजिव सिंह मयहमराही मौके पर पहुचकर घायलों को सरकारी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया. जहाँ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय अयोध्या के लिए रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के तालागांव निवासी अंकित पुत्र जवाहर व पैकोलिया थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी अकबर अली पुत्र नईमुद्दीन और रजाब अली पुत्र मुमताज अली के रूप में हुई. थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
About The Author

