Basti Ring Road News: कब्रिस्तान से न निकालें बस्ती रिंग रोड, बक्सर गांव के लोगों ने की ये मांग

Basti Ring Road News: कब्रिस्तान से न निकालें बस्ती रिंग रोड, बक्सर गांव के लोगों ने की ये मांग
basti ring road news

बस्ती. सोमवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के बक्सर ग्राम पंचायत के नागरिकों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा. मांग किया कि उनके गांव से जो रिंग रोड निकल रही है  कब्रिस्तान से उसे न निकाला जाय.

ज्ञापन में कहा गया है कि  मुस्लिम आबादी के अनुसार खसरा संख्या 369 राजस्व ग्राम बक्सर में कब्रिस्तान हेतु भूमि स्थित है.  उक्त कब्रिस्तान की भूमि पर रिंग रोड हेतु सीमांकन हो रहा है जबकि जब रिंग रोड के लिए सर्व हो रहा था तब सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा बताया गया था कि कब्रिस्तान के बगल से प्रस्तावित है. अब सीमांकन के समय कब्रिस्तान में ही रिंग रोड हेतु पिलर लगाया जा रहा है. उक्त कब्रिस्तान के अतिरिक्त कोई अन्य भूमि नहीं है कब्रिस्तान में गांव के ही मृतक दफन है ऐसी दशा में उक्त कब्रिस्तान की भूमि से रिंग रोड न निकाला जाय. कब्रिस्तान के बगल से रिंग रोड निकाला जा सकता है.

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से मुहम्मद आफताब, मुहम्मद सफात,  अब्दुल गफ्तार, इम्तियाज, जकाउल्लाह, शमसुद्दीन, मो. नफीस, मुस्ताक अली, अलाउद्दीन, अख्तरअली, शमसुद्दीन, एकाबुद्दीन, मंजूर अली, जैनुल हसन, तंजील अहमद, निजाम, मेराज अहमद, नवीउल्लाह, सुबराती, वंदे हसन आदि शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: बस्ती में फ्री मेडिकल कैम्प: डॉ. राजन शुक्ला के नेतृत्व में 350 लोगों का हुआ मुफ्त इलाज और परामर्श

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti