Basti News: साहबों को अभयदान, अनफिट वाहनों में सफर कर रहे हैं बस्ती के अधिकारी!

- अधिकांश गाड़ियों में सुरक्षा मानक वाले नम्बर प्लेट नहीं लगे - आम आदमी का चालान, साहबों को अभयदान

Basti News: साहबों को अभयदान, अनफिट वाहनों में सफर कर रहे हैं  बस्ती के अधिकारी!
BASTI ARTO News

-भारतीय बस्ती संवाददाता-
बस्ती . जी हां सुनने में भले ही अटपटा लग रहा हो मगर हकीकत ये है की शहर के अधिकांश साहबान अनफिट वाहनों में सफर कर रहे है . अधिकतर वाहन  प्राइवेट रूप से अटैच  किये रहते है . इन वाहनों में अधिकांश के तो इन्श्योरेन्स तक नहीं है . मजे की बात  बिना हेलमेट और चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट के लिए कटने वाले चालान   अधिकारियों पर लागू नहीं होते है . साहबों को बिना सीट बेल्ट लगाये वाहनों में घूमते साफ देखा जा सकता है .

अभी हाल ही में जिले की डीपीओ के बोलेरो का फोटो वायरल हुआ था . जो बिना नम्बर प्लेट की सड़कों पर घूम रही थी . केन्द्र सरकार द्वारा जारी किये गये सुरक्षा मानक वाले नम्बर प्लेटों को लगाने की अनिवार्यता भी अधिकारी महसूस नहीं कर रहे . जबकि  इन्हीं कमियों की वजह से आम आदमी रोजाना हजारों रूपए का चालान भर  रहा है.

चूंकी इन गाड़ियों में साहबान सवार रहते है तो इन्हें रोकने की हिमाकत भी कोई नहीं करता है . सड़कों पर दौड़ने वाले दोपहिया वाहन सवार हों या आटो चलाकर अपने परिवार  का भरण-पोषण करने वाले ड्राइवर सभी यातायात माह में परेशान दिख रहे है . नये नियमों के तहत  अब चालान महंगे हो चुके है . इसलिए कम पैसों में लेनदेन कर सहूलियत की फरियाद  की जा रही है . ऐसे में सवाल उठ रहे हैं की आम आदमी और अधिकारियों के लिए दो तरह के नियम क्यों..? 

On