Basti Student Union Election 2022: छात्र संघ चुनाव रद्द किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण- नोमान अहमद

छात्र संघ चुनाव प्रभारी नोमान अहमद को पुलिस ने किया नजरबंद!

Basti Student Union Election 2022: छात्र संघ चुनाव रद्द किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण- नोमान अहमद
noman ahmed

बस्ती  . एपीएन और शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज मंे छात्र संघ का चुनाव स्थगित किये जाने के प्रशासन के निर्णय से छात्र नेताओं में रोष है. शुक्रवार को पुलिस ने कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव एवं एनएसयूआई के चुनाव प्रभारी नोमान अहमद को उनके रौता चौराहा के निकट स्थित शिविर कार्यालय पर नजरबंद कर दिया.

एनएसयूआई के चुनाव प्रभारी नोमान अहमद ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि भाजपा के दबाव में छात्र संघ चुनाव रद्द किया गया है. यह लोकतंत्र के लिये शुभ संकेत नहीं है. कहा कि छात्र संघ का चुनाव छात्र नेताओें के लिये राजनीतिक पाठशाला है.  

यह भी पढ़ें: यूपी में इन प्रस्ताव को मंजूरी, खर्च होंगे 21 हजार करोड़ रुपए, देखें लिस्ट

दावा किया कि छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई के जीत के डर से यह कदम उठाया गया. उन्होने मांग किया कि एपीएन और शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज मंे छात्र संघ का चुनाव कराया जाय. घोषित चुनाव को रोकना उचित नहीं है.  कहा कि छात्र नेताओं ने नामांकन की तैयारियां पूरी कर ली थी और अचानक प्रशासन ने चुनाव को ही स्थगित कर दिया, यह स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है. 

यह भी पढ़ें: वाराणसी में नमो घाट का रास्ता होगा चौड़ा साथ में बनेगा पुल

On