Basti News: अंकिता भण्डारी की हत्या के विरोध में बापू प्रतिमा के समक्ष कैन्डिल जलाकर मांगा न्याय

संयोजक गांधियन राकेश पाण्डेय ने कहा कि भाजपा की सरकार में बेटियां खतरे में हैं और उनके नेता और परिजन ही मजबूर बेटियों को मौत के घाट उतार रहे हैं. आरोप लगाया कि पुलिस सरकार के दबाव में हैं और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जगह साक्ष्य मिटाये जा रहे हैं. साधूसरन आर्य, गिरजेश पाल, अतीउल्ला सिद्दीकी, प्रमोद दूबे, अवधेश सिंह आदि ने मांग किया कि अंकिता भण्डारी के दोषियों को ऐसी सजा दी जाय जिससे फिर किसी गरीब की बेटी को दबंगों के कारण अपनी जान न गंवाना पड़े.
अंकिता भण्डारी को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर बापू प्रतिमा के समक्ष कैन्डिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से राधा देवी, राम धीरज चौधरी, मंजू पाण्डेय, नीलम विश्वकर्मा, गिरजेश पाल, सन्तोष पाण्डेय, साधूशरन पाण्डेय, विनोदरानी आहूजा, रामदास, कंचन विश्वकर्मा, अच्छेलाल गुप्ता आदि शामिल रहे.
ताजा खबरें
About The Author
