Basti News: अंकिता भण्डारी की हत्या के विरोध में बापू प्रतिमा के समक्ष कैन्डिल जलाकर मांगा न्याय

Basti News: अंकिता भण्डारी की हत्या के विरोध में बापू प्रतिमा के समक्ष कैन्डिल जलाकर मांगा न्याय
ankita murder case

बस्ती . मंगलवार को ‘गांधी के लोग’ संगठन की ओर से संयोजक गांधियन राकेश पाण्डेय के नेतृत्व में गांधी कला भवन स्थित बापू प्रतिमा के समक्ष ‘रघुपति राघव राजाराम’ का पाठ कर उत्तराखण्ड राज्य के पौड़ी गढवाल में पूर्व मंत्री विनोद आर्य के पुत्र द्वारा अपने ही रिजार्ट में कार्य करने वाली अंकिता की हत्या मामले में दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग किया गया. बापू प्रतिमा के समक्ष कैन्डिल जलाकर अंकिता भण्डारी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. अनेक लोग हाथों में तख्तियां और मोमबत्ती लेकर अंकिता के हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे.

संयोजक गांधियन राकेश पाण्डेय ने कहा कि भाजपा की सरकार में बेटियां खतरे में हैं और उनके नेता और परिजन ही मजबूर बेटियों को मौत के घाट उतार रहे हैं. आरोप लगाया कि पुलिस सरकार के दबाव में हैं और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जगह साक्ष्य मिटाये जा रहे हैं. साधूसरन आर्य, गिरजेश पाल, अतीउल्ला सिद्दीकी, प्रमोद दूबे, अवधेश सिंह आदि ने मांग किया कि अंकिता भण्डारी के दोषियों को ऐसी सजा दी जाय जिससे फिर किसी गरीब की बेटी को दबंगों के कारण अपनी जान न गंवाना पड़े.

अंकिता भण्डारी को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर बापू प्रतिमा के समक्ष कैन्डिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से  राधा देवी, राम धीरज चौधरी, मंजू पाण्डेय, नीलम विश्वकर्मा, गिरजेश पाल, सन्तोष पाण्डेय, साधूशरन पाण्डेय, विनोदरानी आहूजा, रामदास, कंचन विश्वकर्मा, अच्छेलाल गुप्ता आदि शामिल रहे. 

बस्ती–गोरखपुर में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे से दिन का तापमान लुढ़का यह भी पढ़ें: बस्ती–गोरखपुर में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे से दिन का तापमान लुढ़का

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है