महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने सिद्धार्थनगर में बुलंद की आवाज

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने सिद्धार्थनगर में बुलंद की आवाज
siddhartha nagar news congress

संवाददाता (सिद्धार्थनगर). अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर बेतहाशा बढती मंहगाई, बेरोज़गारी, अग्निपथ योजना तथा आवश्यक वस्तुओं पर GST के खिलाफ  राष्ट्र व्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय से सरकार विरोधी एवं मंहगाई कम करो के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया.

इस दौरान वहां पहले से भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल से कांग्रेसियों की खूब नोक झोंक हुई लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता वहां डटे रहे लगभग एक घंटा राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा इसके बाद वहां मौजूद सिद्धार्थ नगर थाना के इंस्पेक्टर ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और सबको जय किसान इंटर कालेज सकतपुर

सनई लाया गया जिसे प्रशासन ने अस्थाई जेल घोषित कर दिया समाचार लिखे जाने तक गिरफ्तार कांग्रेसीयों की रिहाई नहीं हुई है. 

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल में अगले हफ्ते भारी बारिश की संभावना – जानें पूरी डिटेल

जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद एवं लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी डा• चंद्रेश उपाध्याय ने कहा कि आज देश में मंहगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी है पेट्रोल , डीजल,एल पी जी से लेकर दालें, कुकिंग आयल जैसी जरूरी चीजों की कीमतों से आम आदमी का जीना मुहाल कर रखा है. प्री पैक्ड अनाज,आटा, शहद जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जी एस टी लगाने के कारण मंहगाई और बढ़ गई है. साथ ही देश में अप्रत्याशित रुपए से बेरोज़गारी भी आसमान छू रही है ऐसी दशा में कांग्रेस के लोग अब चुप नहीं बैठ सकते हैं हम लगातार सड़कों पर उतर कर केन्द्र की जन विरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का नया आदेश: अब हमलावर कुत्तों को होगी आजीवन जेल!

 प्रदेश सचिव सच्चिदानंद पाण्डेय, पूर्व प्रत्याशी किरन शुक्ला एवं देवेन्द्र गुड्डू ने कहा कि देश ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में औपचारिक और अनौपचारिक क्षेत्रों में बडे पैमाने पर बेरोज़गारी का एक चरण देख रहा है . जब से संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ है कांग्रेस पार्टी सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं रिकॉर्ड तोड मंहगाई के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है.

प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तार होने वालों में युवा कांग्रेस अध्यक्ष डा•अरविंद शुक्ला, अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष डा• नादिर सलाम, वरिष्ठ नेता राम चंदर पाण्डेय, रंजना मिश्रा, कृष्ण बहादुर सिंह, सादिक अहमद, दीपक यदुवंशी, मैनुद्दीन प्रधान, इश्तियाक चौधरी, सतीश चन्द्र त्रिपाठी, अशोक गुप्ता, राजन श्रीवास्तव, मतिऊल्लाह खान, रियाज मनिहार, मुकेश चौबे, आसिफ़ रिज्वी, सोनू त्रिपाठी, प्रमोद कुमार, होरी लाल श्रीवास्तव, पप्पू खान, जितेन्द्र धर द्विवेदी, मो• हमजा, काजी इजहार, सुदामा प्रसाद, रितेश त्रिपाठी, पंकज पांडेय, विजय बहादुर मिश्रा, संतोष त्रिपाठी, ज्योति पांडेय, एन एच अजनबी, उमाशंकर हथजोडवा, जाकिर खान, राजेश शास्त्री, शौकत अली, कमरे आजम, सहित 81 कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गये.

On

About The Author

Jitendra Kaushal Singh Picture

जितेंद्र कौशल सिंह भारतीय बस्ती के पत्रकार हैं. शुरुआती शिक्षा दीक्षा बस्ती जिले से ही करने वाले  जितेंद्र  खेती, कृषि, राजनीतिक और समसामयिक विषयों पर खबरें लिखते हैं.