Basti News: नागपंचमी पर परंपरा का हुआ निर्वाहन, शिवालयों में हुआ पूजन

Basti News: नागपंचमी पर परंपरा का हुआ निर्वाहन, शिवालयों में हुआ पूजन
gudia nag panchmi

बैजनाथ मिश्र
-भारतीय बस्ती संवाददाता बस्ती.

मंगलवार को नागपंचमी के त्योहार के मौके पर पूरे जनपद खासकर ग्रामीण इलाकों में खशा उल्लाश दिखा. आज प्रातः वेला से ही सनातन संस्कृति में आस्था रखने वाले परिवार पवित्र नदियोँ , तालाबो आदि में स्नान कर जनपद के विभिन्न शिवालयों में पूजन किया. ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चे ,युवतियां व महिलाओ ने भारतीय परिधानों में झूले का भी आनन्द लिया तथा शाम में जनपद कई इलाकों में गुड़ियाँ पीटने की परम्परा को अग्रसारित किया.

On