संजय प्रताप जायसवाल की शिकायत पर बस्ती में सालों से जमे अफसरों का हुआ ट्रांसफर, जानें पूरा मामला

समाज कल्याण मंत्री से की गई थी शिकायत

संजय प्रताप जायसवाल की शिकायत पर बस्ती में सालों से जमे अफसरों का हुआ ट्रांसफर, जानें पूरा मामला
Sanjay Pratap Jaysawal

बस्ती पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल की शिकायत के आधार पर जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) विभाग में कार्यरत सहायक विकास अधिकारी प्रशान्त खरे का इसी पद पर सिद्धार्थनगर और ग्राम विकास अधिकारी (स0क0) नीरज कुमार का बाराबंकी स्थानान्तरण कर दिया गया है.

इस सम्बन्ध में पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने समाज कल्याण मंत्री को शिकायती पत्र दिया था. पत्र में उन्होने कहा था कि बस्ती जनपद के समाज कल्याण विभाग में सहायक विकास अधिकारी पद पर कार्यरत सहायक विकास अधिकारी प्रशान्त खरे लगभग 24 वर्षो से एक ही स्थान पर कार्यरत हैं. इनके द्वारा विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं के कार्यों को बिना वित्तीय लाभ प्राप्त किये आवंटित नहीं किया जाता है.

समाज कल्याण विभाग ये स्वयं चलाते हैं और अपना संगठन बनाकर ठेकेदारी का कार्य अपने चहेते फर्मो से  मिलकर कराया जाता है. इनके साथ नीरज कुंमार ग्राम विकास अधिकारी भी लगभग 6-7 वर्षो से एक ही स्थान पर तैनात है. पिछली बार प्रशान्त खरे का स्थानान्तरण श्रावस्ती जनपद में तथा नीरज कुमार का सिद्धार्थनगर में हुआ था.

उक्त दोनों ने निदेशालय के कुछ बाबुओं को अपने तरीके से संतुष्ट करके गलत तथ्यों के आधार पर अपना स्थानान्तरण करा लिया था. अभी इसी महीने मुख्यमंत्री की अति महत्वाकांक्षी योजना सामूहिक शादी में गलत ढंग से ई टेण्डरिंग कराकर अपने चहेते फर्मो को कार्य स्वीकृत करा दिया गया और लाभार्थियों को इनके द्वारा कई सामान जैसे कुकर, पायल, बिछुआ आदि सामानों को समाज कल्याण अधिकारी द्वारा आदेशित सामानों की कम्पनियों को न देकर लोकल तथा कम वजन का सामान लाभार्थियों को दिया गया.

उन्होने इस मामले में टीम बनाकर जांच कराने, दोषियों के विरूद्ध आवश्यक दण्डात्मक कार्यवाही कराने और प्रशान्त खरे एवं नीरज कुंमार का अन्यत्र जनपद में स्थानान्तरण कराने का  आग्रह किया था. समाज कल्याण मंत्री ने पत्र को गंभीरता से लिया और दोनों को बस्ती से गैर जनपद स्थानान्तरण कर दिया गया है.

 

On