भाजपा ईडी के पीछे छिपकर राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है  : कांग्रेस

भाजपा ईडी के पीछे छिपकर राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है  : कांग्रेस
congress

नई दिल्ली,  कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ईडी के नोटिस पर लगातार बुलाने को लेकर कांग्रेस पार्टी के महासचिव रणधीर सुरजेवाला ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राइवेट कंपनियों के नुमाइंदे बन कर फ्रांस में राफेल का ठेका दिलातें हैं और कभी प्राइवेट कंपनियों को श्रीलंका में बिजली का ठेका देने का दबाव डालते है . राहुल गांधी ने मु_ी भर उद्योगपतियों और मोदी सरकार के इस गठजोड़ को बेनकाब किया है और इसीलिए मोदी सरकार को राहुल गांधी से परेशानी है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने बौखला कर इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट मतलब ईडी के पीछे छिपकर सत्य निष्ठा की आवाज पर हमला बोल रहा है. लाला ने कहा कि राहुल गांधी पर नहीं निर्भर है जो जनता के सामने रखती है क्योंकि जो जनता के मुद्दे को उठाकर जनता के सामने ला रहे हैं . भाजपाई सत्ता की एजेंसियों से इधर से कितने ही लोगों ने समझौता कर भाजपा में माफीनामा देकर भाजपा में प्रवेश कर लिया.

सुरजेवाला ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों से डरकर राहुल गांधी और कांग्रेस के उन हजारों लाखों कार्यकर्ताओं को ना डरा सकते हैं ना झुका सकते हैं ना दवा सकते हैं देश के हित के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ लड़ते रहेंगे .  रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार हजारों करोड़ों के विज्ञापन पर खर्च कर रही है और अपने 40 से 50 मंत्री लगाकर सारे मीडिया पर दबाव डालकर केवल राहुल गांधी की आवाज दबाने की कोशिश कर रहे हैं. सुरजेवाला ने कहा कि मुझे तो समझ ही नहीं आ रहा है की नरेंद्र मोदी की सरकार के मंत्रियों के पास और काम नहीं है

कि केवल राहुल गांधी और कांग्रेस के उन नेताओं को टारगेट करने का काम है जो उनके गलत नीतियों का विरोध कर रहे हैं. सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा डर गई है कांग्रेस की एकजुटता और राहुल गांधी की बुलंद आवाज से भाजपा को अब लग रहा है कि अब उनकी गलत नीति जो देश पर थोप रहे हैं वह नहीं चलने दी जाएगी इस वजह से भाजपा डरकर राहुल गांधी को ही परेशान करने में लग गई है. सुरजेवाला ने कहा कि जब चीन ने हमारे देश की सरज़मीं पर जबरन कब्ज़ा किया और हमारे जवान शहीद हुए, तो देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि 'न कोई घुसा है, न कोई आया हैÓ.तब विपक्ष की एकमात्र आवाज़  राहुल गाँधी ने सरकार को इस झूठ पर घेरा और देश की माटी के लिए, शहीद जवानों के लिए आवाज़ उठाई. आज दो साल बीतने के बावज़ूद भी मोदी सरकार चीन को भारत की सीमा से वापस नहीं खदेड़ पाए. सुरजेवाला ने कहा कि महंगाई से हो रही जनता की बदहाली पर  राहुल गाँधी ने लगातार सरकार को घेरा. पेट्रोल-डीज़ल हो, रसोई गैस हो, खाने-पीने का सामान हो, उन्होंने लगातार देश के मध्यम वर्ग, नौकरीपेशा, गरीबों,

Basti News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के भव्य स्वागत की तैयारी यह भी पढ़ें: Basti News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के भव्य स्वागत की तैयारी

छोटे दुकानदारों, छोटे व्यापारियों के पक्ष में जोरदार आवाज़ उठाई. रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि  डूबती अर्थव्यवस्था और गिरते रुपये को लेकर, एमएसएमई की बदहाली को लेकर, छिनती नौकरियों को लेकर, चौतरफा बेरोजगारी को लेकर, युवाओं के गुस्से को लेकर, श्री राहुल गाँधी ने लगातार आवाज़ उठाई. सुरजेवाला ने कहा कि जब लाखों किसान न्याय की गुहार लिए राजधानी दिल्ली के बाहर आठ महीने तक बैठे थे, 700 किसान कुर्बान हो गए और मोदी सरकार उनके रास्ते में कील और काँटे बिछा रही थी, तो लगातार ट्रैक्टर यात्रा कर, किसान-मज़दूरों की आवाज़ बनकर व सौ सांसदों को किसान संसद में ले जाकर  राहुल गाँधी ने देश के अन्नदाता की आवाज़ उठाई और तीन काले कानूनों को वापस लेने के लिए मोदी सरकार को मजबूर कर दिया.

UP Housing Scheme 2026: मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत 22 शहरों में नए घर यह भी पढ़ें: UP Housing Scheme 2026: मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत 22 शहरों में नए घर

On
Tags:

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है