अनामिक अंबर जैन और सौरभ की शादी की सालगिरह गरीबों में बांटे फल

अनामिक अंबर जैन और सौरभ की शादी की सालगिरह गरीबों में बांटे फल
WhatsApp Image 2021-12-15 at 17.57.41

बस्ती. काव्य जगत की शख्सियत और हिंदी कवियत्री डॉ.अनामिका जैन अंबर तथा कवि सौरभ जैन के वैवाहिक वर्षगाँठ पर बस्ती जनपद में यूथ आइकन सूरज श्रीवास्तव के नेतृत्व में उन्हें शुभकामनाएं दी गईं.

सूरज और उनके साथियों ने गरीब बस्ती में जाकर छात्रों तथा गरीब बच्चों को फल चॉकलेट कलम कॉपी इत्यादि वितरित किए और हर्षोल्लास के साथ अनामिका और सौरभ की वैवाहिक वर्षगाँठ मनाई.

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Weather: जाने आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम, बिजली गिरने की संभावना

कई लोग जब वहाँ पर फोटो लेने के लिए पहुंचे तो सूरज ने फोटो लेने से नकारा और कहा कभी-कभी अच्छे काम सिर्फ फोटो के लिए नहीं आत्मसंतुष्टि के लिए भी करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर-लखनऊ-प्रयागराज वंदे भारत का इस स्टेशन पर नहीं होगा ठहराव

इस मौके पर रामेंद्र त्रिपाठी,अनमोल श्रीवास्तव स्वप्निल, देवांश शुक्ला, अमर, आसिम अहमद आज़मी विक्की आदि बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे

यह भी पढ़ें: Basti दक्षिण दरवाजा चौकी इंचार्ज पर पिटाई का आरोप

On
Tags:

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti