एल्स्टॉम ने कानपुर मेट्रो के लिए पहले ट्रेनसेट की डिलीवरी दी

नयी दिल्ली एल्स्टॉम ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) को कानपुर मेट्रो के लिए पहला ट्रेनसेट सौंपने का काम पूरा किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव और एल्स्टॉम के एमडी एलैन स्पोर की उपस्थिति में गुजरात के सावली में स्थित एल्स्टॉम की रोलिंग स्टॉक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में यह ट्रेनसेट सौंपा गया। इन मेट्रो ट्रेनों का निर्माण सावली संयंत्र में पूरी तरह से स्वदेशी ढंग से किया गया है।
एल्स्टॉम ने 29 जनवरी 2021 को बाम्बार्डियर ट्रांसपोर्टेशन (बीटी) का अधिग्रहण पूरा कर लिया था। इसके बाद एल्स्टॉम कानपुर और आगरा के मेट्रो रोलिंग स्टॉक्स और सिग्नलिंग की डिलीवरी के लिए जिम्मेदार होगा। इसमें बीटी टेक्नोलॉजीज के दायरे में आने वाली सारी तकनीक शामिल होगी।
Advertisement
नई मेट्रो ट्रेनों से कानपुर के करीब 50 लाख नागरिकों को फायदा होगा। इसके अलावा यह पूरी परियोजना कानपुर के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी उल्लेखनीय रूप से अपना योगदान देगी।