सुपरहिट मलयालम फिल्म फॉरेंसिक के हिंदी रीमेक से जुड़ीं अभिनेत्री प्राची देसाई

टीवी और फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी का लोहा मनवा चुकीं अभिनेत्री प्राची देसाई सुपरहिट मलयालम फिल्म फॉरेंसिक के हिंदी रीमेक में नजर आएंगी. इस फिल्म के लिए पहले ही अभिनेता विक्रांत मैसी और राधिका आप्टे को कास्ट किया गया है. अब फिल्म में प्राची की एंट्री भी हो गई है. वह विक्रांत और राधिका के साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. प्राची ने खुद यह जानकारी दी है.
विशाल ने कहा, मैं प्राची को इस फिल्म में कास्ट कर बहुत खुश हूं. वह फिल्म में एक बेहद अहम भूमिका निभा रही हैं. फिल्म की भूमिका के मुताबिक प्राची एक परफेक्ट चॉइस हैं. विशाल ने बताया कि इस फिल्म में प्राची जिस किरदार और अंदाज में नजर आएंगी, वो पहले कभी दर्शकों ने नहीं देखा होगा. काफी समय से फिल्म के लिए एक अन्य एक्ट्रेस की तलाश चल रही थी, जो प्राची पर आकर खत्म हुई है.
बता दें कि फॉरेंसिक मलयालम भाषा की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जो पिछले साल रिलीज हुई थी. अखिल पॉल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ममता मोहनदास और टोविनो थॉमस ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. इस फिल्म की कहानी एक फॉरेंसिक अधिकारी द्वारा एक हत्या के मामले को सुलझाने के प्रयासों पर आधारित है. हाल ही में फिल्म के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू हुई है.