वित्तीय स्थिरता एवं विकास परिषद की हुई 24वीं बैठक

नई दिल्ली केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज वित्तीय स्थिरता एवं विकास परिषद (एफएसडीसी) की 24वीं बैठक हुयी जिसमें वित्तीय स्थायित्व, वित्तीय क्षेत्र विकास, अंतर नियामकीय समन्वय, वित्तीय साक्षरता, वित्तीय समावेशन और अर्थव्यवस्था के व्यापक पर्यवेक्षण सहित बड़े वित्तीय समूहों के कामकाज आदि पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड और पंकज चौधरी, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास, वित्त सचिव डॉ. टी. वी. सोमनाथन, आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ, राजस्व विभाग के सचिव तरुण बजाज, वित्त सेवा विभाग के सचिव देबाशिष पांडा, कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय में सचिव राजेश वर्मा; मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. कृष्णमूर्ति वी. सुब्रमण्यन, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के अध्यक्ष अजय त्यागी, पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुप्रतिम बंद्योपाध्याय, भारतीय दिवाला एवं शोधन अक्षमता बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. एम. एस. साहू, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के अध्यक्ष इंजेती श्रीनिवास, भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण के सदस्य (गैर जीवन) सुश्री टी. एल. अलामेलु आदि मौजूद रहे.