रायपुर जिले में अल्प वर्षा को देखते हुए बांधों से पानी छोड़ा गया
Leading Hindi News Website
On

रायपुर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 1.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई. अभी तक रायपुर जिले में 623.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है. पिछले 10 वर्षों में इस अवधि में औसत रूप से 786.7 मि.मी. वर्षा हुई थी. आरंग तहसील में मात्र 39.9 प्रतिशत औसत वर्षा हुई है. गोबरानवापारा तहसील मे 114.5 प्रतिशत औसत वर्षा हुई है. अन्य 4 तहसीलों में 78.5 प्रतिशत से अधिक औसत वर्षा दर्ज की गई है. कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर रायपुर जिले में अल्प वर्षा को देखते हुए बांधों से पानी छोड़ा गया है. जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार धरसींवा के 9 ग्राम में 204 हे., आरंग के 26 ग्राम में 9463 हे., अभनपुर के 10 ग्राम में 1290 हे., तिल्दा के 75 ग्राम में 1321 हे. इस प्रकार कुल 120 ग्राम में 12277 हे. में ंिसंचाई हेतु जल छोड़ा गया है
On
Tags: chhattisgarh news