यूपी में बिजली विभाग के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, सरकार का यह बड़ा फैसला
.png)
अब आप घर बैठे बिजली का भार बढ़वा सकते हैं, 11 मार्च से लखनऊ में यह सुविधा मिल रही हैण् इस सुविधा के तहत आप 50 किलोवाट तक बिजली का भार बढ़वा सकते हैं। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी घोषणा की है। अब बिजली लोड बढ़ाने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हो गई है।
घर बैठे घटवा.बढ़वा सकेंगे लोड
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने यह नई सुविधा शुरू की है, जिसके बाद अब उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब लोग घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन करके अपनी बिजली लोड बढ़वा सकेंगे। अगर आप अपने घर का बिजली का भार बढ़वाना चाहते हैं, तो यह संभव है, 11 मार्च से यह सुविधा लखनऊ में शुरू हो गई है, इस सुविधा के जरिए आप 50 किलोवाट तक बिजली का भार बढ़वा सकते हैं, इसके लिए बिजली दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, घर बैठे पावर कॉर्पोरेशन के पोर्टल www.uppcl.org पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद लोड बढ़वाने का आवेदन किया जा सकेगा। 7 दिन में संबंधित अधिशासी अभियंता को ऐसा करना होगा। अब तक बिजली लोड बढ़ाने के लिए उपभोक्ताओं को बिजली दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। फॉर्म भरने, दस्तावेज जमा करने और अधिकारियों से मिलने में न सिर्फ समय लगता था, बल्कि कई बार अनावश्यक परेशानी भी होती थी। लेकिन अब यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है, जिससे उपभोक्ताओं का समय बचेगा और काम में पारदर्शिता आएगी। जानकारी के मुताबिक, जरूरत पड़ने पर पुराने की जगह नया मीटर लगाया जाएगा, जिसकी कीमत का भुगतान उपभोक्ता को करना होगा, ऑफिसियल वेबसाइट के लोड परिवर्तन विकल्प के लिंक पर क्लिक करने पर आवेदन का प्रारूप दिखेगा, सबसे पहले बिल पर अंकित अकाउंट नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर जिस विधा ;घरेलू, दुकान, कार्यालय, उद्योग, कृषि, में बिजली का भार बढ़वाना है, उस पर क्लिक करना होगा, फिर कुल जितना लोड बढ़ाना है, उसे दर्ज करना होगा।
नहीं लगाने पड़ेंगे बिजली विभाग के चक्कर
UPPCL के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने कहा कि योगी सरकार प्रदेश को डिजिटल यूपी बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। इस नई डिजिटल सुविधा से उपभोक्ताओं को तेजी, स्पष्टता और समय पर सेवा मिलेगी। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा। वेबसाइट पर “लोड परिवर्तन अनुरोध” के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, अपनी उपभोक्ता संख्या दर्ज करके आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद, उपभोक्ता ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं। इसके साथ ही, उपभोक्ता आवेदन की स्थिति को भी ऑनलाइन ट्रैक कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन के दौरान उसी मोबाइल नंबर का जिक्र करना होगा, जो आवेदक के पास रहे, इससे अधिशासी अभियंता की ओर से आपके आवेदन पर जो कार्रवाई की जाएगी उसका मैसेज मिल पाएगा, आवेदन पर आपत्ति या लोड बढ़वाने के एवज में जो रकम ऑनलाइन जमा करनी होगी, उसका मैसेज उसी नंबर पर आएगा, कई श्रेणियों में बिजली का भार बढ़ाने की सिक्योरिटी की रकम अलग.अलग हैण् इसका ब्योरा पोर्टल पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 11 केवी लाइन के कनेक्शन का 56 किलोवाट से 3000 किलोवाट तक बिजली का लोड 30 दिन में बढ़ेगा, इसके अलावा 33 केवी लाइन के कनेक्शन का 3000 किलोवाट से 20 हजार किलोवाट लोड भी 30 दिन में बढ़ेगा, अगर सात दिनों में बिजली का भार नहीं बढ़ेगा तो उन जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।