योगी सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, हजारों कर्मचारियों को फायदा
पांचवें और छठवें स्केल वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा
उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ से महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों को बढ़ी दर से महंगाई भत्ता देने के बाद आदेश जारी कर दिया गया है जिसमें अक्टूबर महीने के वेतन के साथ बढ़ी दर से महंगाई भत्ते का भुगतान नगद किया जाएगा पांचवें वेतनमान वाले कार्मिकों को डीए 8% तथा छठवें वेतनमान वाले कार्मिकों का डीए 5% बढ़ा है जिसमें पांचवें वेतन मान में कार्यरत राज्य कर्मचारियों का डीए जो अब तक 466% था अब वह 8% वृद्धि के साथ-साथ 474% किया गया है.
इसी प्रकार छठवें वेतनमान वाले कर्मियों का डीए जो 252 में प्रतिशत था वह पांच प्रतिशत वृद्धि के साथ 257 प्रतिशत किया गया है पांचवें और छठवें वेतनमान में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों की कुल संख्या अब तक 30 से 35000 के बीच बताई जा रही है जिसमें डीए मैं हुई वृद्धि का लाभ पांचवें और छठवें वेतनमान में कार्यरत राज्य कर्मचारी और सहायता प्राप्त शिक्षण, प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के कर्मीको, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित और पूर्ण कालिक कर्मचारी, कार्य प्रभारित कर्मचारीयों, यूजीसी वेतनमान में कार्यरत पद धारकों को मिलेगा.
यूपी सरकार ने दे दी मंजूरी
अब इस कड़ी में अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन दोनों वेतनमान में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को बढ़ी दर से महंगाई भत्ते का भुगतान अक्टूबर महीने के वेतन के साथ-साथ नगद कर दिया जाएगा 1 जुलाई से 30 सितंबर तक की देय अवशेष धनराशि अधिकारी और कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा की जाएगी जो कर्मचारी भविष्य निधि खाते के सदस्य नहीं है उनके अवशेष धनराशि उनके पीएफएफ में जमा कराई जाएगी तथा एनसीसी के माध्यम से दी जाएगी.
एनपीएस से अच्छादित कार्मिकों को देय महंगाई भत्ते की अवशेष धनराशि के 10% के बराबर धनराशि कार्मिकों टियर एक पेशन खाते में जमा कर दी जाएगी और अवशेष धनराशि के 14% के बराबर धनराशि राज्य सरकार अथवा नियोक्ता द्वारा टियर एक पेशन खाते में जमा आवश्यक रूप से की जाएगी शेष 90% धनराशि आधिकारिक और कर्मचारियों के पीपीएफ फंड में जमा कराई जाएगी तथा एनसीसी के रूप में दी जाएगी जिन अधिकारी कर्मचारी की सेवाएं शासन आदेश जारी होने से पूर्व समाप्त हो गई है तथा सेवानिवृति हो गए हैं तथा 6 महीने के अंदर सेवानिवृत होने वाले हैं उनको देय महंगाई भत्ते की पूरी धनराशि का भुगतान नगद कर दिया जाएगा.
ताजा खबरें
About The Author
शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
1.png)
-(1).png)
2.png)