नया गोरखपुर: भविष्य की ज़रूरतों के अनुसार शहर का विकास
6000 एकड़ में विकसित होगा यह शहर
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में परियोजना के अंतर्गत समझौते तथा अनिवार्य अधिग्रहण से प्राधिकरण 6000 एकड़ भूमि जुटाएगा समझौते की इस आधार पर अब तीन राजस्व में कुल 85.250 हेक्टेयर यानी 210.076 एकड़ भूमि अर्जित की गई है ग्राम मनीराम तथा रहमतनगर में कुल 44.135 हेक्टयर 109.05 एकड़ भूमि तथा ग्राम बालापार में कुल 41.115 हेक्टयर 101.593 एकड़ भूमि अर्जित की गई है अभी इन क्षेत्रों में समझौतो के आधार पर भूमि खरीदने की प्रक्रिया जारी है.
अब वही समझौते के आधार पर भूमि लेने के साथ ही अनिवार्य अधिग्रहण की भी प्रक्रिया काफी तेज कर दी गई है गोरखपुर कुशीनगर रोड पर चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के माड़ापार में 151.61 हेक्टेयर तथा सदर तहसील क्षेत्र के तकिया मेदानीपुर में 44.076 और कोनी में 56.482 हेक्टेयर यानी कुल 251.819 हेक्टेयर भूमि अधिकृत आवश्यक रूप से की जाएगी. अब इस कड़ी में नया गोरखपुर में प्राधिकरण की तरफ से प्रस्तावित गुरुकुल टाउनशिप फेज वन आवासीय योजना बसाने की तैयारी प्रारंभ की गई है प्राधिकरण के इस सुव्यवस्थित टाउनशिप के तलपट मानचित्र लेआउट प्लान को हाल में ही बोर्ड से मंजूरी भी मिल चुकी है.
टाउनशिप में मिलेगी आधुनिक सुविधाएं
अब जीडीए ने नया गोरखपुर योजना के लिए समझौते के आधार पर काश्तकारों से खरीदी गई करीब 200 एकड़ भूमि पर कब्जा हासिल करने को टीम गठित कर दी गई है इसके साथ-साथ ही जिला प्रशासन से लेखपाल तथा कानूनगो की टीम उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है ताकि सीमांकन किया जा सके प्राधिकरण मनीराम तथा रहमतनगर में 126.35 हेक्टर 312.23 एकड़ में गुरुकुल सिटी फेज 1 लांच करेगा अब तक यहां पर 44.135 हैकटेयर 109.05 एकड़ भूमि समझौते के आधार पर अर्जित की जा चुकी है 82 हेक्टेयर भूमि तथा ली जानी है.
प्राधिकरण जल्दी इसकी भी रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी करेगा. ग्राम मनीराम तथा रहमतनगर में अर्जित और प्रस्तावित कल 126.35 हेक्टेयर भूमि पर विकसित की जाने वाली गुरुकुल टाउनशिप फेज वन योजना में तलपट मानचित्र में विभिन्न श्रेणियां के लिए भूमि आरक्षित की गई है. परियोजना में ग्रुप हाउसिंग, होटल, सर्विस अपार्टमेंट, प्लांटेड डेवलपमेंट, रिटेल कमर्शियल, ईडब्ल्यूएस तथा एलआईजी आवास, प्रशिक्षण केंद्र, हरित क्षेत्र, शैक्षणिक संस्थान, सिटी सिविक सेंटर, जलाशय और सड़कों के लिए भूमि चिन्हित की गई है.
ताजा खबरें
About The Author
शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
1.png)

2.png)