UPSRTC के ड्राइवर्स की बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब कर पाएंगे ये काम
UPSRTC
.png)
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के 20 हजार से अधिक नियमित और संविदा चालकों के लिए बड़ी खबर है. अगर अब वह फिट हैं तो 62 साल की उम्र तक अपनी सेवाएं दे सकते हैं. योगी सरकार ने यह फैसला बस ड्राइवर्स की कमी के चलते लिया है.
इससे पहले बीते दिनों योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश रोडवेज में बस ड्राइवर के रिक्त पदों के लिए 8वीं पास के लिए बंपर भर्ती निकाली गई थी. UPSRTC की तरफ से संविदा पर यूपी रोडवेज के 6000 खाली पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. UPSRTC में संविदा के आधार पर ड्राइवर के पदों पर भर्ती की जाएगी. अगर आप नौकरी करना चाहते हैं तो UP रोडवेज कार्यालय पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी विद्यालय से 8वीं पास होना चाहिए. उम्मीदवार के पास भारी वाहन जैसे बस या ट्रक अन्य वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस और अनुभव होना चाहिए.
उम्मीदवार की कम से कम 23 वर्ष आयु होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को आयु में छूट दी गई है. अधिकतम आयु की नहीं है. उम्मीदवार की लंबाई 5 फीट 3 इंच होनी चाहिए.