यूपी में इस रेल लाइन का काम तेज़ी से शुरू, मुआवज़ा वितरण जल्द

यूपी में इस रेल लाइन का काम तेज़ी से शुरू, मुआवज़ा वितरण जल्द
rail (1)

यूपी के आनंदनगर-महराजगंज.घुघली नई रेल लाइन के लिए जरूरी प्रकिया तेजी से पूरी की जा रही है। 12 गांवों की भूमि एवार्ड की जा चुकी है। 444 किसानों की 33.1240 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत होगी। 17 गांव में भूमि अर्जन के लिए गजट प्रकाशन जल्दी होगा। पत्रावली की जांच के बाद मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रस्तावित आनंदनगर-घुघली रेल मार्ग के लिए मुआवजा वितरण जल्द शुरू होगा। अभी आपत्तियों को आमंत्रित किया गया है। इसके बाद अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। रेल मार्ग से जुड़े कार्यों को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जा रहा है।

मुआवजा वितरण जल्द

मुआवजा देने के लिए एक अरब पांच करोड़ 13 लाख 21 हजार 953 रुपये का प्रारुप तैयार किया गया है। फाइल परीक्षण के लिए रेलवे को भेजी गई है। परीक्षण के बाद जल्द मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। घुघली क्षेत्र में कुछ किसानों को मुआवजा मिल चुका है। महुअवा के पास ही महराजगंज रेलवे स्टेशन के लिए भूमि अर्जन के लिए गजट का प्रकाशन कराया जाएगा। जिले में आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज नई रेल लाइन के तहत भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इसके लिए नौ और गांवों में भूमि अधिग्रहण के लिए तैयारी शुरू हो गई है। कुछ दिनों में इन गांवों में भूमि अधिग्रहण के लिए रेलवे धारा 21, का प्रकाशन किए जाने की संभावना है। उसके बाद भूमि अधिग्रहण व मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: यूपी में अगले 24 घंटों में होगी भारी बारिश, देखें अपने जिले का हाल

रेलवे ट्रैक निर्माण... एक अरब

आनंदनगर.घुघली वाया महराजगंज नई रेल लाइन विद्युतीकृत होगी। इस लाइन पर नौ बड़े 14 छोटे पुल बनाए जाएंगे। इस रेल लाइन के निर्माण के लिए 194 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित होगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रेलवे के मुताबिक रेल लाइन पर कुल सात स्टेशन होंगे। इसमें आनंदनगर, महराजगंज एवं घुघली क्रासिंग स्टेशन होगा। इसके अलावा परसिया बुजुर्ग, पकड़ी नौनिया, शिकारपुर व पिपरा मुंडेरी में हाल्ट स्टेशन बनाए जाएंगे। 53 गांव से होकर ट्रेन गुजरेगी। इसमें नई रेल लाइन निर्माण के लिए पुलों का निर्माण, रेल पटरियों का विस्तार और अन्य संरचनात्मक काम शामिल हैं। रेलवे ने इन परियोजना को प्राथमिकता दी है, ताकि जिला मुख्यालय को रेलवे लाइन से जोड़ा जा सके और क्षेत्रीय विकास में मदद मिल सके।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में नहीं बढ़ेगा सर्किल रेट, इस वजह से लिया यह फैसला

 

यह भी पढ़ें: अयोध्या को मिलेगा नया बाईपास, सीगॉल इंडिया को 35.40 KM सड़क निर्माण का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट

On