यूपी में रनवे विस्तार के लिए तोड़े गए घर, ग्रामीण बोले- नहीं मिला मुआवजा

यूपी में रनवे विस्तार के लिए तोड़े गए घर, ग्रामीण बोले- नहीं मिला मुआवजा
यूपी में रनवे विस्तार के लिए तोड़े गए घर, ग्रामीण बोले- नहीं मिला मुआवजा

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट के रनवे विस्तारीकरण प्रोजेक्ट के अंतर्गत निर्मित होने वाली अंडरग्राउंड सड़क के लिए रविवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. सुबह अचानक बुलडोजर लेकर पहुंचे दस्ते ने कई मकानों को गिराना शुरू कर दिया. यह देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. लोग हड़बड़ाहट में अपना सामान घरों से बाहर खींचते नजर आए.

600 मीटर अंडरग्राउंड सड़क के लिए हटाए जा रहे मकान

जानकारी के मुताबिक वाराणसी-जौनपुर मार्ग पर करीब 600 मीटर लंबी अंडरग्राउंड सड़क बनाने की योजना है. इसके लिए अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इसी कड़ी में पुरा रघुनाथपुर गांव में मकानों को हटाने का काम शुरू हुआ. एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा के नेतृत्व में रविवार को कार्रवाई की गई और पहले ही दिन 12 से अधिक मकान जमींदोज कर दिए गए.

60 मकान होंगे प्रभावित

अधिकारियों के मुताबिक इस परियोजना के पहले चरण में पुरा रघुनाथपुर गांव के हाईवे किनारे बने कुल 60 मकान चिह्नित किए गए हैं. आने वाले दिनों में इन्हें पूरी तरह हटाकर अंडरग्राउंड सड़क का निर्माण आगे बढ़ाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 3347 करोड़ का निवेश, यह जिला बनेगा यूपी का नया इंडस्ट्रियल हब

अचानक पहुंचा प्रशासन, ग्रामीणों ने जताया विरोध

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन अचानक बुलडोजर लेकर पहुंच गया. कई परिवारों को तो अपना सामान निकालने का वक्त भी नहीं मिला. वहीं कुछ लोग अधिकारियों से थोड़ी मोहलत मांगते रहे, परंतु उनकी एक न सुनी गई. कई ग्रामीणों ने यह आरोप भी लगाया कि उनका घर बिना मुआवजा दिए ही तोड़ा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: अयोध्या को मिलेगा 22 करोड़ का ई-बस स्टेशन, एक साथ 100 बसें होंगी संचालित

प्रशासन का पक्ष, नोटिस पहले से जारी 

इस पर एसडीएम ने स्पष्ट किया कि प्रभावित घरों और जमीन के अधिग्रहण की जानकारी पहले ही दी जा चुकी थी. 3 दिन पहले अंतिम चेतावनी भी जारी की गई थी. मुआवजे को लेकर उन्होंने बताया कि 5 परिवारों को छोड़कर सभी को भुगतान किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलो में इस तारीख़ से होगी बारिश, देखें रिपोर्ट

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।