अयोध्या को मिलेगा 22 करोड़ का ई-बस स्टेशन, एक साथ 100 बसें होंगी संचालित

अयोध्या को मिलेगा 22 करोड़ का ई-बस स्टेशन, एक साथ 100 बसें होंगी संचालित
अयोध्या को मिलेगा 22 करोड़ का ई-बस स्टेशन, एक साथ 100 बसें होंगी संचालित

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित अयोध्या में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर और आधुनिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है. 11 जनवरी 2024 को गठित अयोध्या सिटी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (ACTA) को अब अपना खुद का बस स्टेशन मिलने जा रहा है. यहां ऐसी सुविधाएं मौजूद होंगी, जिससे एक समय में 100 ई-बसों का संचालन संभव हो सकेगा.

कहां बनेगा स्टेशन और कितनी जमीन मिली

दर्शननगर क्षेत्र के कुढ़ा केशवपुर गांव में 3.82 एकड़ भूमि पर यह नया ई-बस स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. इस निर्माण के लिए नगरीय परिवहन निदेशालय ने मंजूरी दे दी है.

कितनी रहेगी लागत

इस स्टेशन को बनाने में करीब 22 करोड़ 7 लाख 49 हजार रुपये खर्च होंगे. काम की जिम्मेदारी जल निगम की सीएंडडीएस यूनिट-44 को सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें: 3347 करोड़ का निवेश, यह जिला बनेगा यूपी का नया इंडस्ट्रियल हब

चार्जिंग प्वाइंट और अन्य सुविधाएं

स्टेशन परिसर में सबसे पहले 5 चार्जिंग प्वाइंट स्थापित किए जाएंगे. यहां ई-बसें एक साथ लाइन में खड़ी होकर चार्ज हो सकेंगी. इसके अतिरिक्त, बसों की सफाई के लिए वाशिंग प्लांट लगाया जाएगा. मरम्मत और देखरेख के लिए एक वर्कशॉप बनाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में रनवे विस्तार के लिए तोड़े गए घर, ग्रामीण बोले- नहीं मिला मुआवजा

अधिकारियों से जानकारी 

क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम अयोध्या विमल राजन ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया है कि “अयोध्या सिटी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के कुढ़ा केशवपुर में ई-बस स्टेशन निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है. कार्यदायी संस्था बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू कर देगी.”

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलो में इस तारीख़ से होगी बारिश, देखें रिपोर्ट

मौजूदा ई-बसों का स्थानांतरण

अयोध्या में दुबग्गा डिपो से 25 ई-बसें चलाई जा रही हैं. जल्द ही इन बसों को भी सिटी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के अधीन कर दिया जाएगा. इसके साथ ही 25 और नई ई-बसों की मांग भी भेजी गई है. अभी इनका संचालन अयोध्या धाम बस स्टेशन से किया जा रहा है, हांलांकि भविष्य में इन्हें नए स्टेशन में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

बिजली आपूर्ति और खर्च

पहले चरण में लगाए जाने वाले 5 चार्जिंग प्वाइंट के लिए पावर कारपोरेशन से 1200 किलोवाट का कनेक्शन लिया जाएगा. इस पर करीब 1.5 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है.

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।