यूपी के इन जिलो में इस तारीख़ से होगी बारिश, देखें रिपोर्ट

कैसी होगी बारिश?
विभाग का कहना है कि इस दौरान भारी बारिश की उम्मीद नहीं है, हांलांकि हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी देखने को मिलेगी. इसका असर पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी जिलों तक धीरे-धीरे फैल सकता है.
25 सितंबर को कहाँ होगी बारिश?
पूर्वांचल क्षेत्र में 25 सितंबर से बारिश की संभावना जताई गई है. इसमें आजमगढ़, बलिया, बस्ती, देवरिया, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, कुशीनगर, मऊ, महाराजगंज, मिर्जापुर, संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र और वाराणसी जिले शामिल हैं.
26 सितंबर को भी बारिश ?
26 सितंबर को बारिश का यह सिलसिला बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी तक पहुँच सकता है. यहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. उत्तर प्रदेश में स्थित झांसी, जालौन, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, और चित्तरकूट में बारिश होने की आंशका जताई गई है.
आईएमडी ने यह भी जानकारी दी है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की औपचारिक विदाई 21 सितंबर से शुरू हो चुकी है. लेकिन इसकी वापसी के दौरान भी कई जगह हल्की बारिश का सिलसिला बना रहेगा. यानी मानसून की विदाई के साथ ही उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बारिश होने की संभावना है.
ताजा खबरें
About The Author

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।