यूपी में इस दिन से शुरू होगी बारिश! मौसम विभाग ने दी बड़ी जानकारी, जानें अपने जिले का हाल

UP Weather News:

यूपी में इस दिन से शुरू होगी बारिश! मौसम विभाग ने दी बड़ी जानकारी, जानें अपने जिले का हाल
up main monsoon kab aayega

up main monsoon kab aayega: इस वर्ष अप्रैल के महीने से ही गर्मी अपने चरण सीमा पर पहुंच गई थी, मई महीने में टेंपरेचर सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका है और तापमान में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए कई शहरों के विद्यालयों में समर वेकेशन होलीडेज हो चुके हैं और दूसरी तरफ लोग अपने घरों से बहुत कम बाहर निकल रहे हैं. उधर मौसम जानकारों का कहना है कि यूपी में 20 जून के आसपास मॉनसून आ सकता है. वहीं यूपी के ही कुछ हिस्सों में 25 जून तक बारिश शुरू होने की संभावना है.

बढ़ती गर्मी को देखते हुए भारत के कुछ शहरों में रेड अलर्ट भी घोषित कर दिया गया है इन शहरों में गुजरात, पंजाब, दिल्ली सम्मिलित है, वहीं दूसरी तरफ केरल की बात करें तो वहां पर मानसून ने दस्तक दे दिया है, पिछले चार-पांच दिनों से केरल में भीषण बारिश हो रही है और मौसम विभाग के मुताबिक केरल में 10 दिनों तक भारी बरसात होगी.

बढ़ती गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग की तरफ से उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है गाजियाबाद, नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद, जालौन, मथुरा, औरैया, ललितपुर, झांसी महोबा, प्रतापगढ़ इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और बताया जा रहा है कि यहां तापमान में वृद्धि होगी, लू और गर्म हवाएं चलेंगी, साथ ही यहां रात में भी गर्मी रहेगी.

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल में अगले हफ्ते भारी बारिश की संभावना – जानें पूरी डिटेल

मौसम विभाग के मुताबिक 28 मई को उत्तर प्रदेश में स्थित आगरा, मथुरा, गाजियाबाद, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर, जालौन, इटावा, हमीरपुर इन जिलों के अंतर्गत भीषण गर्मी रहेगी और यहां 28 मई को हीट वेव्स और रेड अलर्ट भी जारी किया गया है, इन जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है. इतनी भीषण गर्मी में घर से निकलना काफी मुश्किल हो चुका है, इस गर्मी के दौरान अपने सेहत का भी ध्यान रखना आपको बखूबी आना चाहिए.

UP District wise temperature
उत्तर प्रदेश में स्थित बाकी जिलों के तापमान के बारे में बात करें तो :-
वाराणसी में 42 डिग्री सेल्सियस का तापमान है. 
आगरा में 39 डिग्री सेल्सियस का तापमान है. 
अयोध्या में 41 डिग्री सेल्सियस का तापमान है. 
बस्ती में 41 डिग्री सेल्सियस का तापमान है.
गोरखपुर में 39 डिग्री सेल्सियस का तापमान है.
देवरिया में 39 डिग्री सेल्सियस का तापमान है. 
गोंडा में 42 डिग्री सेल्सियस का तापमान है. 
बहराइच में 41 डिग्री सेल्सियस का तापमान है. 
बाराबंकी में 42 डिग्री सेल्सियस का तापमान है. 
गाजियाबाद में 46 डिग्री सेल्सियस का तापमान है. 
फतेहपुर में 44 डिग्री सेल्सियस का तापमान है. 
सिद्धार्थनगर में 39 डिग्री सेल्सियस का तापमान है.
आजमगढ़ में 41 डिग्री सेल्सियस का तापमान है.
कानपुर में 44 डिग्री सेल्सियस का तापमान है.
प्रयागराज में 43 डिग्री सेल्सियस का तापमान है. 
 गाजीपुर में 41 डिग्री सेल्सियस का तापमान है. 
मऊ में 41 डिग्री सेल्सियस का तापमान है. 
कुशीनगर में 39 डिग्री सेल्सियस का तापमान है.
अंबेडकर नगर में 41 डिग्री सेल्सियस का तापमान है. 
संत कबीर नगर में 41 डिग्री सेल्सियस का तापमान है. 
सोनभद्र में 41 डिग्री सेल्सियस का तापमान है.
जौनपुर में 42 डिग्री सेल्सियस का तापमान है.

भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है, उत्तर प्रदेश में स्थित सभी जिलों का तापमान देखते हुए यह कहा जा सकता है कि तापमान में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है.

On

About The Author

Vagarth Sankrityaayan Picture

वागार्थ सांकृत्यायन
संपादक, भारतीय बस्ती

वागार्थ सांकृत्यायन एक प्रतिबद्ध और जमीनी सरोकारों से जुड़े पत्रकार हैं, जो पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। भारतीय बस्ती के संपादक के रूप में वे खबरों को सिर्फ़ घटनाओं की सूचना तक सीमित नहीं रखते, बल्कि उनके सामाजिक और मानवीय पक्ष को भी उजागर करते हैं।

उन्होंने भारतीय बस्ती को एक मिशन के रूप में विकसित किया है—जिसका उद्देश्य है गांव, कस्बे और छोटे शहरों की अनसुनी आवाज़ों को मुख्यधारा की मीडिया तक पहुंचाना। उत्तर प्रदेश की राजनीति, समाज और संस्कृति पर उनकी विशेष पकड़ है, जो खबरों को गहराई और विश्वसनीयता प्रदान करती है