दो राज्यों को जोड़ेगा यूपी का नया फोरलेन, 4200 करोड़ रुपये होंगे खर्च, जानें रूट और मैप
Four Lane In UP
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On

Moradabad Ram Nagar Four Lane: उत्तर प्रदेश को सड़कों के मामले में राजा यूं नहीं कहा जा रहा है. एक ओर जहां कई एक्सप्रेस वे का काम जारी है वहीं अब एक और फोरलेन की प्रक्रिया शुरू होने को है.उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को जोड़ने के लिए एक खास फोरलेन बन रहा है जो यूपी के ही मुरादाबाद से ठाकुरद्वारा-रामनगर तक बनेगा. 61 किलोमीटर के इस फोर लेन के लिए 46 गांवों में जमीन अधिग्रहीत की जाएगी. बताया गया कि जमीन अधिग्रहण हो चुका है और आधे से ज्यादा किसानों को मुआवाजा भी आवंटित हो चुका है. बाकी किसानों के खाते में भी जल्द ही मुआवजा पहुंच जाएगा.
माना जा रहा है कि मॉनसून के बाद इस रूट पर काम शुरू हो जाएगा. 4200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस फोर लेन का रूट मुरादाबाद से ठाकुरद्वारा, हरियावाला, कुंडा-बैंतवाला, बगवाड़ा, कचनालगाजी बाइपास स्वीकृत किया गया है जो आगे चलकर राम नगर से जुड़ेगा. इस फोरलेन के लिए यूपी के 33 और उत्तराखंड के 13 गावों की जमीन अधिग्रहीत की जानी है.
133 करोड़ का मुआवजा
केंद्र सरकार की इस परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश के 33 गांवों की 195 हेक्टेयर और उत्तराखंड के 13 गांवों में 95.14 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है. किसानों को उनकी जमीन के लिए साल 2021-22 के सर्किल रेट से चार गुणा अधिक मुआवजा दिया गया गया है.
केंद्र सरकार की इस परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश के 33 गांवों की 195 हेक्टेयर और उत्तराखंड के 13 गांवों में 95.14 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है. किसानों को उनकी जमीन के लिए साल 2021-22 के सर्किल रेट से चार गुणा अधिक मुआवजा दिया गया गया है.
उत्तराखंड स्थित उधमपुर नगर के एसडीएम किच्छा कौस्तुभ मिश्र के मुताबिक काशीपुर के लगभग 750 किसानों की जमीन ली गी है. 90 प्रतिशत से ज्यादा जमीनों को अधिग्रहित कर राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण को सौंप दी गई है. उनके अनुसार करीब 197 करोड़़ रुपये की जमीन अधिग्रहित की गई है. इसमें से 133 करोड़ किसानों को दे दिया गया है. 6 करोड़ रुपये राज्य सरकार को दिए गए हैं. वहीं बाकी के 57 करोड़ रुपये अगले कुछ दिनों में 300 किसानों को भेज दिया जाएगा.
On