Uttar Pradesh:7 महीने के बच्चे को पटरियों के बीच छोड़ माँ कूद गई ट्रेन के सामने,बात ऐसी की हो जाएंगे हैरान

Leading Hindi News Website
On
वह वहां अकेली नहीं आई थी उसने अपने साथ 7 महीने के बच्चे को साथ लाया था परंतु उसने अपने 7 महीने के बच्चे को पटरी से दूर लेटा दिया था ।
ट्रेन के वहां से बीतते ही बच्चा तेज आवाज में रोने लगा ,पटरी के बगल में ही खेतों में काम कर रहे लोगों ने बच्चे की आवाज सुनकर वहां जाकर देखा तो वहा एक बच्चा ट्रेन के पटरी के बगल लेटाया हुआ था , बच्चा तो सही सलामत वहां लेटा हुआ था परंतु उसकी मां लहूलुहान हो चुकी थी। यह दृश्य देखकर लोगों के होश उड़ गए लोगों ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी , तथा उस बच्चे को शांत कराया।
पुलिस के आते ही सबसे पहले उसे महिला के परिवार जनों का पता किया गया और लास्ट को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवाया गया । परिवार जनों का पता चलते ही पुलिस ने सबसे पहले उनसे पूछताछ की और उस बच्चे को उन्हें वापस दे दिया । यह खबर सुनकर उस गांव के लोग हैरान हैं।
On
ताजा खबरें
About The Author
