उत्तर प्रदेश के होकर भी यूपी से जुड़े इन 8 सवालों के जवाब नहीं जानते होंगे आप, यहां देखें Quick Quiz

UP General Knowledge

उत्तर प्रदेश के होकर भी यूपी से जुड़े इन 8 सवालों के जवाब नहीं जानते होंगे आप, यहां देखें Quick Quiz
UTTAR PRADESH KNOWLEDGE

Uttar Pradesh General Knowledge:अक्सर हम सभी जहां रहते हैं वहां के बारे में हमारा दावा होता है कि हम तो सब कुछ जानते होंगे. लेकिन ऐसा नहीं है. कई बेसिक सवाल हमारे सामने आ जाते हैं तो हम उनका जवाब नहीं जानते है. ऐसा ही कुछ हमारे अपने राज्य उत्तर प्रदेश के बारे में भी हो सकता है. हो सकता है कि कई लोग जो यूपी के हों, वह भी इन सवालों के जवाब न जानते हों जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं. ये सवाल पढ़कर आप हमारे फेसबुक पोस्ट पर बताइएगा जरूर की आप को कितने नंबर मिले-

1- यूपी की सबसे लंबी नहर कौन सी है?
350 किलोमीटर लंबी शारदा नहर

2-पंडित जवाहरलाल नेहरू से जुड़ा आनंद भवन यूपी के कौन से जिले में है?
आनंद भवन प्रयागराज में है. इसे पंडित जवाहर लाल नेहरू के पिता मोतीलाल नेहरू ने बनवाया था.

यूपी के इन जिलो को मिली यह बड़ी परियोजना, सरकार से मिली मंज़ूरी यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलो को मिली यह बड़ी परियोजना, सरकार से मिली मंज़ूरी

3-यूपी का लोकगीत कौन सा है?
यूपी का लोकगीत बिरहा है.

यूपी पंचायत चुनाव से पहले नए साल पर युवाओं को बड़ा तोहफा यह भी पढ़ें: यूपी पंचायत चुनाव से पहले नए साल पर युवाओं को बड़ा तोहफा

4-यूपी का वो कौन सा जिला है जहां तांबा और यूरेनियम दोनों पाया जाता है?
ललित पुर में तांबा और यूरेनियम दोनों मिलता है.

5-यूपी का सबसे बड़ा शहर कौन सा है?
यूपी का सबसे बड़ा शहर लखनऊ है.

6- यूपी का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
यूपी का सबसे बड़ा जिला लखीमपुर है.

7- कथक का यूपी से क्या रिश्ता है?
कथक की उत्पति यूपी से हुई है. इसका राष्ट्रीय संस्थान लखनऊ में है.

8-थारू जनजाति यूपी में कहां रहती है?
थारू जनजाति यूपी के तराई क्षेत्र में रहती है.

On

About The Author