उत्तर प्रदेश के होकर भी यूपी से जुड़े इन 8 सवालों के जवाब नहीं जानते होंगे आप, यहां देखें Quick Quiz
UP General Knowledge

By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
1- यूपी की सबसे लंबी नहर कौन सी है?
350 किलोमीटर लंबी शारदा नहर
2-पंडित जवाहरलाल नेहरू से जुड़ा आनंद भवन यूपी के कौन से जिले में है?
आनंद भवन प्रयागराज में है. इसे पंडित जवाहर लाल नेहरू के पिता मोतीलाल नेहरू ने बनवाया था.

3-यूपी का लोकगीत कौन सा है?
यूपी का लोकगीत बिरहा है.
4-यूपी का वो कौन सा जिला है जहां तांबा और यूरेनियम दोनों पाया जाता है?
ललित पुर में तांबा और यूरेनियम दोनों मिलता है.
5-यूपी का सबसे बड़ा शहर कौन सा है?
यूपी का सबसे बड़ा शहर लखनऊ है.
6- यूपी का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
यूपी का सबसे बड़ा जिला लखीमपुर है.
7- कथक का यूपी से क्या रिश्ता है?
कथक की उत्पति यूपी से हुई है. इसका राष्ट्रीय संस्थान लखनऊ में है.
8-थारू जनजाति यूपी में कहां रहती है?
थारू जनजाति यूपी के तराई क्षेत्र में रहती है.
On