UP Roadways News: ऐसी दिखेगी यूपी रोडवेज की इलेक्ट्रिक बस, सामने आई पहली फोटो, नवंबर में आएंगी 100 बसें
UPSRTC News:

UPSRTC News: उत्तर प्रदेश रोडवेज में नवंबर 2024 में इलेक्ट्रिक बसें शामिल हो जाएंगी. इसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में रोडवेज के अधिकारियों ने वर्कशॉप का जायजा लिया है. इन बसों में 41 सीटें होंगी और ये पूरी तरह से एयर कंडीशन होंगी. वर्कशॉप के दौरे के वक्त निगम मुख्यालय के प्रधान प्रबंधक अजीत सिंह ने कंपनी को सुझाव भी दिए. बस की प्रोटोटाइप के निरीक्षण के बाद अब बस की बॉडी तैयार होगी. बॉडी बनने के बाद फिर से इसका निरीक्षण होगा तब बसें पास की जाएंगी. जानकारी के अनुसार नवंबर महीने तक यात्रियों को एसी इलेक्ट्रिक बसों से सफर करने का मौका मिलेगा. बस का प्रोटोटाइप तिरुचिरापल्ली में तैयार हुआ है.
जानकारी के अनुसार यह बसें अगले साल प्रयागराज महाकुंभ में भी चलेंगी. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में 5000 बसे जुड़ेंगी. यह सारी बसें इलेक्ट्रिक होंगी. इससे पहले 100 बसें नवंबर महीने तक किसी भी कीमत पर निगम के बेडे़ में जुड़ेंगी. टेडर का काम भी हो चुका है.
यूपी में इलेक्ट्रिक बसों का टेंडर परिवहन निगम की ओर से अशोक लीलैंड कंपनी को दिया गया है.