UP Roadways News: ऐसी दिखेगी यूपी रोडवेज की इलेक्ट्रिक बस, सामने आई पहली फोटो, नवंबर में आएंगी 100 बसें
UPSRTC News:
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On

UPSRTC News: उत्तर प्रदेश रोडवेज में नवंबर 2024 में इलेक्ट्रिक बसें शामिल हो जाएंगी. इसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में रोडवेज के अधिकारियों ने वर्कशॉप का जायजा लिया है. इन बसों में 41 सीटें होंगी और ये पूरी तरह से एयर कंडीशन होंगी. वर्कशॉप के दौरे के वक्त निगम मुख्यालय के प्रधान प्रबंधक अजीत सिंह ने कंपनी को सुझाव भी दिए. बस की प्रोटोटाइप के निरीक्षण के बाद अब बस की बॉडी तैयार होगी. बॉडी बनने के बाद फिर से इसका निरीक्षण होगा तब बसें पास की जाएंगी. जानकारी के अनुसार नवंबर महीने तक यात्रियों को एसी इलेक्ट्रिक बसों से सफर करने का मौका मिलेगा. बस का प्रोटोटाइप तिरुचिरापल्ली में तैयार हुआ है.
यूपी में इलेक्ट्रिक बसों का टेंडर परिवहन निगम की ओर से अशोक लीलैंड कंपनी को दिया गया है.
On