यूपी में अब बच्चों का ही नहीं टीचर्स का भी आएगा रिजल्ट! ऐसे होगी टेस्टिंग, 15 जून तक का समय
UP School News
यह आदेश बेसिक शिक्षा विभाग की महानिदेशक कंचन वर्मा ने जारी किया है. बताया गया कि हर स्कूल के शिक्षकों की क्लास और सबजेक्ट बेसिस पर लर्निंग आउटकम बेस्ड वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी.कंचन वर्मा ने सभी डायट प्रिंसिपल्स को यह आदेश दिया है कि 20 मई तक वीडियो बनाकर बीईओ दिया जाए. इन वीडियोज का इवैल्यूएशन होगा और उनकी क्वालिटी के आधार पर गुड, बेटर और बेस्ट श्रेणी में इसे बांटा जाएगा.
जिन टीचर्स के वीडियो इवैल्यूएशन बेटर या गुड श्रेणी में आएंगे उनको ट्रेनिगं के जरिए और बेहतर शिक्षण कार्य करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा. वहीं बेस्ट श्रेणी में आने वाले टीचर्स के वीडियोज को वर्कशॉप्स में दिखाया जाएगा. कंचन वर्मा ने कहा है कि यह पूरी प्रक्रिया 15 जून तक हो जाए ताकि जब जुलाई 2024 में स्कूल खुलें तो नए तरीके से पठन पाठन हो.
ताजा खबरें
About The Author
विकास कुमार पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर इनकी मजबूत पकड़ है, विधानसभा, प्रशासन और स्थानीय निकायों की गतिविधियों पर ये वर्षों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। विकास कुमार लंबे समय से भारतीय बस्ती से जुड़े हुए हैं और अपनी जमीनी समझ व राजनीतिक विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। राज्य की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें एक भरोसेमंद पत्रकार की पहचान देती है