यूपी में अब बच्चों का ही नहीं टीचर्स का भी आएगा रिजल्ट! ऐसे होगी टेस्टिंग, 15 जून तक का समय
UP School News
.jpg)
UP Sarkari Schook News: उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों में सुधार लाने के लिए बड़ा नीतिगत फैसला लिया गया है. अब सिर्फ बच्चों का ही नहीं बल्कि टीचर्स का भी इवैल्यूएशन यानी मूल्यांकन होगा. यह आदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया है. बताया गया कि बेसिक शिक्षा विभाग टीचर्स के पढ़ाने के तौर तरीकों का पांच मिनट का वीडियो रिकॉर्ड कराएगा. इसके बाद डायट लेवल पर इसका इवैल्यूएशन होगा. जिन टीचर्स के पढ़ाने के तरीकों में कोई कमी होगी उनके सुधार पर भी काम किया जाएगा.
यह आदेश बेसिक शिक्षा विभाग की महानिदेशक कंचन वर्मा ने जारी किया है. बताया गया कि हर स्कूल के शिक्षकों की क्लास और सबजेक्ट बेसिस पर लर्निंग आउटकम बेस्ड वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी.कंचन वर्मा ने सभी डायट प्रिंसिपल्स को यह आदेश दिया है कि 20 मई तक वीडियो बनाकर बीईओ दिया जाए. इन वीडियोज का इवैल्यूएशन होगा और उनकी क्वालिटी के आधार पर गुड, बेटर और बेस्ट श्रेणी में इसे बांटा जाएगा.
जिन टीचर्स के वीडियो इवैल्यूएशन बेटर या गुड श्रेणी में आएंगे उनको ट्रेनिगं के जरिए और बेहतर शिक्षण कार्य करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा. वहीं बेस्ट श्रेणी में आने वाले टीचर्स के वीडियोज को वर्कशॉप्स में दिखाया जाएगा. कंचन वर्मा ने कहा है कि यह पूरी प्रक्रिया 15 जून तक हो जाए ताकि जब जुलाई 2024 में स्कूल खुलें तो नए तरीके से पठन पाठन हो.