UP Roadways की नई गाइडलाइन, ड्राइवर और यात्री–दोनों के लिए बदले नियम!
UPSRTC News
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
रात-दिन में बस चलाने की नई शर्तें
नए नियम के तहत रात में 25 से कम और दिन में 35 से कम यात्री होने पर बस का संचालन नहीं होगा. हालांकि यात्रियों को बीच रास्ते परेशानी न हो, इसके लिए व्यवस्था की गई है. अगर किसी रूट पर अचानक यात्री कम हो जाएं, तो कंडक्टर यात्री को किसी दूसरी सरकारी बस में शिफ्ट कर देगा और इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त किराया नहीं देना होगा.
लगेज पर भी नियम कड़े किए गए
अब यात्री बस में सिर्फ 20 किलो सामान ही ले जा सकेंगे. इससे अधिक सामान होने पर उन्हें अलग से बुकिंग करानी होगी. अनुबंधित बस संचालकों के लिए भी इन नियमों का पालन अनिवार्य किया गया है. उल्लंघन पर कार्रवाई होगी.
On