UP के रेल कोच फैक्ट्री ने बनाया इतिहास, सिर्फ 6 महीने में कर दिया ये शानदार काम, 10 साल में हुआ ये कमाल
Modern Rail Coach Factory, Raebareli
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
Modern Rail Coach Factory Raebareli: उत्तर प्रदेश में रायबरेली के पास लालगंज में स्थित मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री में फैक्ट्री की स्थापना के बाद से अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि यह मानी जा रही है कि पिछले 6 महीने में 873 कोच बनाए गए हैं. भारतीय रेलवे ने 2009 में लालगंज में अपनी तीसरी रेलवे यात्री कोच निर्माण इकाई में कोच उत्पादन शुरू किया था. 2011-12 के दौरान, 18 कोच बनाए गए और 2014-15 के दौरान, कारखाने में 46 कोच बनाए गए.
close in 10 seconds