यूपी के इन 9 जिलों में खत्म हो जाएगी ट्रैफिक की समस्या! योगी सरकार ने बनाया प्लान, खर्च होंगे करोड़ों

UP News In Hindi

यूपी के इन 9 जिलों में खत्म हो जाएगी ट्रैफिक की समस्या! योगी सरकार ने बनाया प्लान, खर्च होंगे करोड़ों
up traffic news

UP News: उत्तर प्रदेश में 9 जिलों में जाम की समस्या जल्द ही खत्म हो सकती है. इसके लिए कई अहम परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है. बाईपास और रिंग रोड के निर्माण के जरिए लोगों को राहत दी गई. इन परियोजनाओं पर 671 करोड़ रुपये खर्च होने के आसार हैं. मथुरा-वृंदावन में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए कोसी बाईपास रोड के निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपये खर्च होंगे जिसकी कुल लंबाई 1.9  किलोमीटर है.

सिद्धार्थनगर में भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 4 लेन बाईपास का बनाया जाएगा. 1.7  किलोमीटर लंबे इस बाईपास के पर 24.95 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पूर्वांचल में कुशीनगर के मिश्रौली में बाईपास को चौड़ा करने के लिए 42 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. यह परियोजना कुल 8.40  किलोमीटर की है.

मैनपुरी और एटा में भी खर्च होंगे करोड़ों
मैनपुरी शहर में दक्षिणी बाईपास चार लेन का निर्माण होगा. इसकी लंबाई 20  किलोमीटर है और इस पर 184.24 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं एटा में छिछैना तक बाईपास के बनाने पर 162.13 करोड़ खर्च कि होंगे. इसकी लंबाई 26.250  किलोमीटर है. इसके साथ ही शाहजहांपुर के बहादुरपुरा से बहादुरगंज तक 5.30  किलोमीटर लंबी इनर रिंग रोड बनेगी. इसके लिए 52.73 करोड़ रुपये मिले हैं. जालौन में उरई कोंच रोड पर बाईपास का निर्माण निर्माण होगा. 5.5  किलोमीटर के लिए 25 करोड़ आवंटित किए गए हैं.

बरेली से लखनऊ जाना होगा आसान! 6-लेन बनने जा रहा NH-24, जानें पूरा अपडेट यह भी पढ़ें: बरेली से लखनऊ जाना होगा आसान! 6-लेन बनने जा रहा NH-24, जानें पूरा अपडेट

औरेया में मधुपुर कैनाल पटरी रोड को बाईपास बनाया जाएगा. 11  किलोमीटर के इस हिस्से पर बाईपास के लिए 53.56 करोड़ स्वीकृत  किए गए हैं. बिजनौर में मुरादाबाद-देहरादून रोड पर बाईपास के लिए 65.54 करोड़ रुपये दिए गए हैं. परियोजना की कुल लंबाई 9  किलोमीटर है. बिजनौर में चिड़ियापुर समीपुर नहर सेवा रोड के चौड़ीकरण के लिए 49.65 करोड़ रुपये का लगेंगे. इससे 9.70  किलोमीटर लंबे रोड पर लोगों की आमद रफ्त सही होगी.

बस्ती में इस ट्रेन को भी मिला ठहराव, दिल्ली जाने में होगी आसानी यह भी पढ़ें: बस्ती में इस ट्रेन को भी मिला ठहराव, दिल्ली जाने में होगी आसानी

On

About The Author

Vikas kumar Picture

विकास कुमार पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर इनकी मजबूत पकड़ है, विधानसभा, प्रशासन और स्थानीय निकायों की गतिविधियों पर ये वर्षों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। विकास कुमार लंबे समय से भारतीय बस्ती से जुड़े हुए हैं और अपनी जमीनी समझ व राजनीतिक विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। राज्य की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें एक भरोसेमंद पत्रकार की पहचान देती है