बस्ती में दबंगो ने काट लिया हरा पेड़, विरोध करने पर मारा पीटा

बस्ती में दबंगो ने काट लिया हरा पेड़, विरोध करने पर मारा पीटा
Basti News

 नगर थाना क्षेत्र के जोगीपुर निवासी विशाल यादव पुत्र दीनानाथ यादव ने पुलिस अधीक्षक, प्रभागीय वनाधिकारी के साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को पत्र देकर जबरिया आम, नीम, सागौन आदि का पेड़ चन्दो गांव निवासी दीपक सिंह, निखिल सिंह द्वारा जबरिया कटवा लेने, विरोध करने पर मारने पीटने, धमकी देने, नगर पुलिस द्वारा मामले में मुकदमा पंजीकृत न किये जाने के मामले में न्याय की गुहार लगाया है.

अधिकारियों को भेजे पत्र में विशाल यादव ने कहा है कि दीपक सिंह के पिता सूर्यभान सिंह पुत्र धर्मदेव सिंह ने अपने खेत की निशानदेही करवा लिया. विशाल के पिता दीनानाथ यादव कैंसर पीड़ित है. दीपक सिंह, निखिल सिंह आदि ने जबरिया हरा पेड़ कटवा लिया और विरोध करने पर मारा पीटा. मामले की सूचना पुलिस को 112 नम्बर पर दिया गया. पुलिस मौके पर पहुंची किन्तु कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं किया. विशाल यादव ने मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर कड़ी कानूनी कार्यवाही किया जाय.  

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है