नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

लखनऊ. बेसिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षक के 51,112 पद रिक्त है जिसके दृष्टिगत डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक विक्रांत प्रताप सिंह की मांग पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.
चिट्ठी में कहा गया है कि प्रदेश में लाखों प्रशिक्षु बीटीसी/डीएलएड/बीएड और टीईटी/सीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करके नौकरी के लिए प्रतीक्षारत है तो राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) कराने के स्थान पर विगत 68,500 शिक्षक भर्ती में लगभग 22,000 शेष रिक्तियों तथा 69,000 शिक्षक भर्ती में लगभग 5,000 शेष रिक्तियों के साथ प्राथमिक शिक्षक के 51112 रिक्त पदो पर तैनाती के लिए शीघ्र विज्ञापन एवम् भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाय .
Read Below Advertisement
इस पर विक्रांत प्रताप सिंह सहित बृजेश यादव, अभिषेक तिवारी, विशु यादव, पंकज मिश्रा आदि छात्र नेताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी को भी धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया है .