यूपी में बभनान रेलवे स्टेशन के लिए बड़ा फैसला, कुछ दिन में दिखेगा ये बड़ा बदलाव, होगा ये फायदा
Indian Railway News
Babhnan Railway News: उत्तर प्रदेश में स्थित आदर्श रेलवे स्टेशन बभनान के प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्री कोच गाइडेंस लगवाने का काम गुरुवार से ही प्रारंभ हो चुका है. कुछ ही दिनों में प्लेटफार्म पर कोच गाइडेंस डिस्प्ले दिखने लगेगा, इसी के लिए प्लेटफार्म की खुदाई का काम चल रहा है.
लोगों में मच जाती थी हलचल
ऐसे में अगर कोई ट्रेन इस स्टेशन पर रुकती थी तो लोगों के बीच काफी हलचल मत जाती थी और भीड़ में डिब्बों तक पहुंचने में बहुत बार यात्रियों को गिरकर चोट भी लग जाती थी. इन्हीं सब दिक्कतों को नज़र में रखते हुए रेलवे मंत्रालय द्वारा बभनान रेलवे स्टेशन पर कोच गाइडेंस डिस्प्ले लगवाने का निश्चय किया गया, जिससे यात्रियों को समस्याओं का सामना न करना पड़े.
मिथिलेश गुप्ता (टेलीकॉम इंस्पेक्टर) ने इस विषय पर बताया है कि "बभनान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों के लिए कोच गाइडेंस लगवाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है, दो महीनों के अंतर्गत यह कार्य संपन्न हो जाएगा."