यूपी में बभनान रेलवे स्टेशन के लिए बड़ा फैसला, कुछ दिन में दिखेगा ये बड़ा बदलाव, होगा ये फायदा

Indian Railway News

यूपी में बभनान रेलवे स्टेशन के लिए बड़ा फैसला, कुछ दिन में दिखेगा ये बड़ा बदलाव, होगा ये फायदा
babhnan railway station news

Babhnan Railway News: उत्तर प्रदेश में स्थित आदर्श रेलवे स्टेशन बभनान के प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्री कोच गाइडेंस लगवाने का काम गुरुवार से ही प्रारंभ हो चुका है. कुछ ही दिनों में प्लेटफार्म पर कोच गाइडेंस डिस्प्ले दिखने लगेगा, इसी के लिए प्लेटफार्म की खुदाई का काम चल रहा है. 

बस्ती रेलवे स्टेशन के बाद आने वाला बभनान स्टेशन व्यावसायिक लिहाज से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है, इस स्टेशन पर 15 से ज़्यादा एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव किया जाता है. इस रेलवे स्टेशन पर कोच गाइडेंस डिस्प्ले नहीं था जिसके कारण इस स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को डिब्बों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में काफी मुश्किलें होती थी. 

लोगों में मच जाती थी हलचल
ऐसे में अगर कोई ट्रेन इस स्टेशन पर रुकती थी तो लोगों के बीच काफी हलचल मत जाती थी और भीड़ में डिब्बों तक पहुंचने में बहुत बार यात्रियों को गिरकर चोट भी लग जाती थी. इन्हीं सब दिक्कतों को नज़र में रखते हुए रेलवे मंत्रालय द्वारा बभनान रेलवे स्टेशन पर कोच गाइडेंस डिस्प्ले लगवाने का निश्चय किया गया, जिससे यात्रियों को समस्याओं का सामना न करना पड़े.

यह भी पढ़ें: जल्द बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार, गोंडा-बस्ती-गोरखपुर रेल मार्ग पर काम अंतिम चरण में

मिथिलेश गुप्ता (टेलीकॉम इंस्पेक्टर) ने इस विषय पर बताया है कि "बभनान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों के लिए कोच गाइडेंस लगवाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है, दो महीनों के अंतर्गत यह कार्य संपन्न हो जाएगा."

यह भी पढ़ें: दिल्ली ही नहीं, बस्ती भी चपेट में! AQI 273 के साथ शहर की हवा बनी 'ज़हर'

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।