UP Mein Barish Kab Hogi: यूपी में अगले दो दिनों में इन इलाकों में भारी बारिश के आसार, IMD की रिपोर्ट आई सामने

UP Mein Barish Kab Hogi: यूपी में अगले दो दिनों में इन इलाकों में भारी बारिश के आसार, IMD की रिपोर्ट आई सामने
up weather news in hindi (1)

UP Mein Mansun Kab Aaega: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. सभी को बारिश का इंतजार है. कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार जा चुका है. इस बीच भारत मौसम विभाग की लखनऊ इकाई ने कहा है कि 19 और 20 को कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहा एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की वर्षा हुई. उत्तर प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर उष्ण लहर (लू) के साथ-साथ प्रदेश मे अनेक स्थानों पर भीषण उष्ण लहर (लू) का प्रकोप जारी रहा . पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं उष्ण रात्रि से भीषण उष्ण रात्रि एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर उष्ण रात्रि से भीषण उष्ण रात्रि की स्थितियाँ जारी रहीं. 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिज़ाज, कई जिलों में झमाझम बारिश

रविवार को दिन के तापमान मे राज्य के सभी मंडलों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ. दिन के तापमान गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, झाँसी, मुरादाबाद, आगरा, मेरठ मण्डलों मे सामान्य से उल्लेखनीय अधिक (+5.1डिग्री सेल्सियस से अधिक); कानपुर मण्डल मे सामान्य से काफी अधिक (+3.1 डिग्री सेल्सियस से +5.0 डिग्री सेल्सियस) रहे. रविवार को राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस प्रयागराज में दर्ज किया गया.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: देश में अगले इतने दिनों तक होगी भारी बारिश, चलेंगी तेज हवायें

UP Ka Tapman
पिछले 24 घंटों के दौरान रात्रि के तापमान मे सभी मंडलों में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ. रात्रि के तापमान झांसी और आगरा मंडलों मे सामान्य से उल्लेखनीय अधिक (+5.1 डिग्री सेल्सियस से अधिक); वाराणसी, कानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ मंडलों में सामान्य से काफी अधिक (+3.1 डिग्री सेल्सियस से +5.0 डिग्री सेल्सियस); अयोध्या एवं प्रयागराज मंडलों में सामान्य से अधिक (+1.6 डिग्री सेल्सियस से +3.0 डिग्री सेल्सियस) तथा राज्य के शेष मंडलों में सामान्य (-1.5 डिग्री सेल्सियस से +1.5 डिग्री सेल्सियस) रहे. राज्य में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान प्रयागराज में 34.7 डिग्री सेल्सियस तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान बुलंदशहर में 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

17 एवं 18 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने एवं 17 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने एवं 18 जून को कहीं-कहीं वर्षा/गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस अवधि मे उत्तर प्रदेश के दोनों संभाग में कहीं-कहीं तेज सतही हवाएँ (गति 25- चेतावनी 35 किमी/घंटा) चलने की सम्भावना है.

17 एवं 18 जून 2024 को उत्तर प्रदेश के दोनों मौसम संभागों मे अधिकांश स्थानो पर उष्ण ल. हर (लू) से तीव्र उष्ण लहर (भीषण लू) जारी रह सकती है.  19 एवं 20 जून को उत्तर प्रदेश के दोनों मौसम संभागों मे कहीं-कहीं वर्षा/गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस अव कहीं-कहीं तेज सतही हवाएँ (गति 25-35 किमी / घंटा) चलने की सम्भावना है.

UP Mein Barish Kab Hogi
19 जून को उत्तर प्रदेश के दोनों संभाग में अनेक स्थानों पर उष्ण लहर (लू) से तीव्र उष्ण लहर (भीषण लू) जारी रहने की संभावना जून को प्रदेश मे दोनों मौसम संभागों मे कुछ स्थानों पर उष्ण लहर (लू) से तीव्र उष्ण लहर (भीषण लू) जारी रहने की सम्भावना है.

19 एवं 20 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश मे कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात/तेज झोंकेदार हवाएं (गति 30-40 किमी प्रति घंटा) ( की संभावना है. लखनऊ और आसपास इलाकों में आसमान साफ रहेगा. क्षेत्र में तेज सतही हवा (गति 20-30 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस एवं 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

On

ताजा खबरें

यूपी में इस रूट पर तीसरी लाइन का काम पूरा, ट्रेनों का संचालन होगा सामान्य
1 मई से बढ़ गया अमूल दूध का दाम, सभी वेरिएंट्स में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी
कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को बीच मैदान पर जड़ दिए दो थप्पड़, वीडियो वायरल
अब नहीं मिलेंगे क्रिकेट बैट: पहलगांव हमले के बाद कश्मीर विलो इंडस्ट्री पर पड़ा बड़ा असर
अब नहीं लगाने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर: आधार-पैन-ड्राइविंग लाइसेंस अपडेट होगा सिर्फ 3 दिन में
यूपी में अब इस जगह से नहीं मिलेगी बस, हो रहा यह बड़ा बदलाव
यूपी में तैयार हुआ यह ओवरब्रिज, लखनऊ से इस रूट पर आसान होगा सफर
यूपी रोडवेज में सफर करने से पहले जाने यह बड़ा अपडेट, नहीं बढ़ाया गया किराया
यूपी में किसानों के लिए बड़ी घोषणा, आमदनी में होगी बढ़ोतरी
यूपी में ट्रैफिक नियम को लेकर नई अधिसूचना जारी