यूपी सरकार ने सोलर पंप वितरण को दी मंजूरी, टोकन सिस्टम से होगा चयन
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
सोलर पंप के फायदे
- डीज़ल की जरूरत खत्म
- पर्यावरण को नुकसान नहीं
- सरकार की ओर से सब्सिडी मिलती है
इन सब कारणों से किसान कम खर्च में अपने खेतों के लिए सोलर पंप लगा सकते हैं.
यूपी में अब तक 40 हजार से ज्यादा किसानों को सोलर पंप का लाभ दिया जा चुका है. जो पंप बचे हुए थे, उन्हें बांटने का काम फिर से शुरू किया जाएगा. शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में इसके लिए मंजूरी दे दी गई.
2019 से सोलर पंप लगाने का काम चल रहा है, लेकिन 2024–25 के बीच सिर्फ 28 हजार पंप ही लगाए जा सके. इस वजह से चालू वित्तीय वर्ष में 45 हजार से ज्यादा सोलर पंप लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
किसानों का चयन कैसे होगा?
सोलर पंप लगाने के लिए किसानों का चयन कृषि विभाग के पोर्टल पर टोकन प्रक्रिया के आधार पर ‘पहले आओ–पहले पाओ’ के तहत किया जाएगा. आवेदन करते समय किसान को 5,000 रुपये टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन जमा करने होंगे.
सोलर पंप की बुकिंग जिलेवार और क्षमता के अनुसार तय किए गए लक्ष्यों की सीमा में की जाएगी.
On
-(1).png)
.jpg)