यूपी के इस जिले को मिलेगी एक और नई वंदे भारत, देखें रूट

यूपी के इस जिले को मिलेगी एक और नई वंदे भारत, देखें रूट
यूपी के इस जिले को मिलेगी एक और नई वंदे भारत, देखें रूट

उत्तर प्रदेश को देश की पहली वंदे भारत ट्रेन मिली थी, जो वाराणसी से दिल्ली तक चली थी. अब यूपी के कई रूटों पर वंदे भारत ट्रेन चल रही है. वंदे भारत एक अच्छी और आरामदायक ट्रेन है. इसमें आपको दूसरी ट्रेनों जैसी झटके वाली सवारी या गंदगी नहीं मिलती. हाँ, इसके टिकट का दाम थोड़ा ज्यादा है, लेकिन सुविधा भी उतनी ही अच्छी मिलती है.

वंदे भारत ट्रेन को रेलवे में ज्यादा प्रायोरिटी दी जाती है. इसका मतलब यह है कि अगर किसी रूट पर कोई सुपरफास्ट ट्रेन वंदे भारत के आगे चल रही हो और उसकी स्पीड कम कर रही हो, तो उस सुपरफास्ट ट्रेन को रोक दिया जाता है और वंदे भारत को पहले जाने दिया जाता है. इससे ट्रेन अपने समय पर गंतव्य तक पहुँच सके.

इन्हीं सुविधाओं को देखते हुए हर कोई चाहता है कि उनके रूट पर भी वंदे भारत चले, जिससे यात्रा आसान हो जाए. अब अयोध्या को एक और वंदे भारत मिल सकती है, जो चित्रकूट यानी मध्य प्रदेश की तरफ चलेगी. अभी भी चित्रकूट और अयोध्या के बीच ट्रेनें चलती हैं, लेकिन इस रूट पर अभी इतनी आरामदायक ट्रेन नहीं है. रेलवे इस नई वंदे भारत के रूट और टाइमिंग पर काम कर रहा है और उम्मीद है कि जनवरी तक यह ट्रेन यूपी और एमपी के लिए चलनी शुरू हो सकती है.

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार ने सोलर पंप वितरण को दी मंजूरी, टोकन सिस्टम से होगा चयन

On

About The Author