यूपी के बिजली विभाग का कारनामा! कभी आता था 400 रुपये, इस महीने आया 6 लाख 46 हजार 799 का बिल
UP Bijli News:
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On

UP Bijli News: उत्तर प्रदेश में एक ओर जहां योगी सरकार लोगों के बिजली बिल सही करने और उन्हें भुगतान करने के लिए प्रेरित कर रही है तो वहीं दूसरी ओर विभाग अपने ही मुखिया के आदेश को ठेंगा दिख रहा है.
जब वह सही करवाने गए तो इसे कम करने की जगह बढ़ा दिया गया.
कभी आता था 400, 500 रुपये बिल
दावा किया गया कि मजदूर के घर में न इनवर्टर है न ही वॉशिंग मशीन. पहले 400 से 500 रुपए का बिल आता था. उपभोक्ता बिल सही करवाने के लिए चक्कर लगा रहा है. यह मामला बरेली के किला थाना क्षेत्र के रानी साहब फाटक का है.
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के तहत आने वाले बरेली में रजनीश कुमार शुक्ल का ये बिल 21 अगस्त को जनरेट हुआ है जिसे जमा करने की आखिरी तारीख 28 अगस्त है.
समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी.
यह भी पढ़ें: गोरखपुर से बिहार के लिए वंदे भारत चलने को तैयार !, मुजफ्फरपुर को भी नमो भारत समेत इन ट्रेनों की सौगात
भारतीय बस्ती में हम सत्यापित, शोध-आधारित और मौलिक समाचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी टीम प्रत्येक लेख की तथ्य-जांच करती है और विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी प्राप्त करती है, जिससे पत्रकारिता की सटीकता बनी रहे। यदि आपको किसी समाचार में कोई त्रुटि दिखाई देती है या आपके पास कोई सुझाव है, तो कृपया हमसे संपर्क करें। आपकी प्रतिक्रिया हमें उच्चतम मानकों को बनाए रखने में मदद करती है। 📩 सुधार एवं प्रतिक्रिया के लिए: bhartiyabasti@gmail.com
On