यूपी के बिजली विभाग का कारनामा! कभी आता था 400 रुपये, इस महीने आया 6 लाख 46 हजार 799 का बिल

UP Bijli News:

यूपी के बिजली विभाग का कारनामा! कभी आता था 400 रुपये, इस महीने आया 6 लाख 46 हजार 799 का बिल
up electricity news bareily

UP Bijli News: उत्तर प्रदेश में एक ओर जहां योगी सरकार लोगों के बिजली बिल सही करने और उन्हें भुगतान करने के लिए प्रेरित कर रही है तो वहीं दूसरी ओर विभाग अपने ही मुखिया के आदेश को ठेंगा दिख रहा है.

ताजा मामला यूपी के बरेली जिले का है. यहां बिजली विभाग का बड़ा कारनामा सामने आया है. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि मजदूर के घर का 2 महीने का 6,44,799 रुपये बिल आया. पहले मजदूर का 20 हजार रुपये का बिल आया था.
जब वह सही करवाने गए तो इसे कम करने की जगह बढ़ा दिया गया.

कभी आता था 400, 500 रुपये बिल
दावा किया गया कि मजदूर के घर में न इनवर्टर है न ही वॉशिंग मशीन. पहले 400 से 500 रुपए का बिल आता था. उपभोक्ता बिल सही करवाने के लिए चक्कर लगा रहा है. यह मामला बरेली के किला थाना क्षेत्र के रानी साहब फाटक का है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में खुला नया फ्लाईओवर! सुलतानपुर से आने वाले वाहन अब बिना जाम पहुंचेंगे शहर के अंदर

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के तहत आने वाले बरेली में रजनीश कुमार शुक्ल का ये बिल 21 अगस्त को जनरेट हुआ है जिसे जमा करने की आखिरी तारीख 28 अगस्त है.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में लगेंगे बड़े उद्योग! बनारस बनेगा पूर्वांचल का इंडस्ट्रियल हब

समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी. 

 

On

About The Author