यूपी के बिजली विभाग का कारनामा! कभी आता था 400 रुपये, इस महीने आया 6 लाख 46 हजार 799 का बिल
UP Bijli News:

By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
ताजा मामला यूपी के बरेली जिले का है. यहां बिजली विभाग का बड़ा कारनामा सामने आया है. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि मजदूर के घर का 2 महीने का 6,44,799 रुपये बिल आया. पहले मजदूर का 20 हजार रुपये का बिल आया था.
जब वह सही करवाने गए तो इसे कम करने की जगह बढ़ा दिया गया.
कभी आता था 400, 500 रुपये बिल
दावा किया गया कि मजदूर के घर में न इनवर्टर है न ही वॉशिंग मशीन. पहले 400 से 500 रुपए का बिल आता था. उपभोक्ता बिल सही करवाने के लिए चक्कर लगा रहा है. यह मामला बरेली के किला थाना क्षेत्र के रानी साहब फाटक का है.

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के तहत आने वाले बरेली में रजनीश कुमार शुक्ल का ये बिल 21 अगस्त को जनरेट हुआ है जिसे जमा करने की आखिरी तारीख 28 अगस्त है.
समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी.
On