Defense Corridor से जुड़ेंगे यूपी के 6 बड़े शहर, CM Yogi ने दिए अहम निर्देश!

Defense Corridor से जुड़ेंगे यूपी के 6 बड़े शहर, CM Yogi ने दिए अहम निर्देश!
Defense Corridor से जुड़ेंगे यूपी के 6 बड़े शहर, CM Yogi ने दिए अहम निर्देश!

यूपी में राज्य सरकार ने हर तरफ के विकास को कायम रखने के लिए हर जिले में सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में कर दिया है सरकार ने बताया है कि हर जिले में किसी भी प्रकार की विकास का रथ ना रुकने पर जिसको लेकर लगातार सरकार अधिकारियों के साथ बैठकर महत्वपूर्ण फैसले ले रही है. समीक्षा बैठक में गंगा एक्सप्रेस का कार्य दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने का दिशा निर्देश दे दिया है.

आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने विकास का रथ तेज करने के लिए हर स्तर से प्रयास कर रही है जिसमें बताया जा रहा है कि मेरठ हरिद्वार, नोएडा जेवर, चित्रकूट रीवा तथा विंध्य एक्सप्रेसवे की योजना पर महत्वपूर्ण चर्चा और विमर्श किया गया है. इस कड़ी में सरकार ने राज्य के औद्योगिक तथा अवसंरचनात्मक विकास को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है उन्होंने आगे बताया है कि प्रदेश में निर्माण हो रहे एक्सप्रेस वे सिर्फ सड़कों का नेटवर्क ही नहीं अपितु उत्तर प्रदेश की आर्थिक रीड की हड्डी है.

अब आने वाले सालों में उद्योग, निवेश तथा रोजगार के नए अवसर जन्म भी लेंगे. यह सारी बातें मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल एक्सप्रेस में डेवलपमेंट अथॉरिटी की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में रखी है बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दे दिया है की गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य दिसंबर तक हर हाल में पूरा किया जाना अति आवश्यक है योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा है कि यह एक्सप्रेस में प्रदेश के पश्चिमी तथा पूर्वी हिस्सों को जोड़ेगा तथा उत्तर प्रदेश के विकास का नया मार्ग भी बनेगा उन्होंने अधिकारी को निर्देश यह भी दिया है कि कार्य की गति के साथ-साथ गुणवत्ता पर भी कोई समझौता न किया जाए हर परियोजना की साप्ताहिक समीक्षा रिपोर्ट तैयार की जाए तथा समय सीमा के भीतर लक्ष्य को जल्द से जल्द हासिल किया जाए. 

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Weather: यूपी के इन जिलों में कल होगी भारी बारिश, चलेंगी तेज हवाएं

इन जिलों में होगा तीव्र गति से कार्य, राज्य सरकार का जोर

अब इस कड़ी में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में विकसित किया जा रहे नई एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट पर भी विस्तृत चर्चा की गई है इनमें मेरठ हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस वे, नोएडा जेवर लिंक एक्सप्रेसवे, चित्रकूट रीवा लिंक एक्सप्रेसवे तथा विंध्य एक्सप्रेसवे, विंध्य पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे को शामिल किया गया है. राज्य सरकार ने आगे बताया है कि इन नई परियोजनाओं की रूपरेखा तैयार करते समय भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित एक्सप्रेसवे तथा हाईवे नेटवर्क को ध्यान में रखा जाएगा ताकि दोहराव में बचते हुए एक संतुलित समन्वित तथा एकाकृति सड़क तंत्र विकसित किया जा सके उन्होंने स्पष्ट तौर से बताया है कि प्रदेश का भविष्य ऐसे ही प्रोजेक्ट पर निर्भर है जो सुविधा, सुरक्षा तथा निवेश तीनों पहलुओं को साथ लेकर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Ganga Expressway Update: नवंबर के अंत तक दौड़ने लगेंगी गाड़ियां, अमरोहा में टोल बूथ तैयार!

अब मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से जुड़े सभी नोड्स डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से जुड़े नोड्स राजधानी लखनऊ, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, आगरा विशेष कार्य की रूपरेखा तय करने का दिशा निर्देश दे दिया है उन्होंने बताया है कि इन 6 जिलों में स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किया जाए ताकि स्थानीय युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देकर रक्षा उद्योग से जोड़ा भी जा सके इससे न केवल रोजगार सृजन होगा अपितु प्रदेश की आत्मनिर्भरता को भी पूर्ण रूप से बल मिलेगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में सड़क चौड़ीकरण से 800 दुकानदारों पर संकट, करोड़ों का कारोबार ठप!

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।