Basti: सपा विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कार्यकर्ताओं को दिया बड़ा निर्देश, कोई मतदाता छूटना नहीं चाहिए
बैठक को सम्बोधित करते हुये सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने 22 वर्ष बाद उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान शुरू किया है। राहत भरी बात यह है कि करीब 70 प्रतिशत मतदाताओं को इस अभियान के दौरान कोई भी दस्तावेज नहीं देना पड़ेगा।
एसआईआर के दौरान बीएलओ घर-घर जाकर दो प्रतियों में पहले से भरा हुआ फार्म देंगे। इसमें पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर, आधार संख्या मतदाताओं को भरना होगा। इसमें से एक फार्म बाद में बीएलओ ले जाएंगे और एक फार्म पर रिसीविंग देंगे। ऐसे मंे समाजवादी पार्टी के बीएलए पूरी सतकर्ता बरते और प्रयास करें कि कोई मतदाता सूची से छूटने न पाये। यदि ऐसी स्थिति आये तो नियमानुसार उनका नाम जोड़वाने का पूरा प्रयास करें। महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि विधान परिषद के शिक्षक मतदाताओं के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता अभी से जुट जाय और मतदाता सूची मंें लोगों का नाम जुडवाने की पहल करें। इस चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिये अभी से जुट जाने की जरूरत है।
पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी ‘अतुल, पूर्व अध्यक्ष राजाराम यादव, दयाशंकर मिश्र, मो. स्वालेह, जावेद पिण्डारी, मो. सलीम, राम सिंह यादव, रन बहादुर यादव, राजेन्द्र चौधरी, मो. उमर, अरविन्द सोनकर, गुलाब सोनकर आदि ने मासिक बैठक में जमीनी धरातल पर संगठन को और मजबूत करने का सुझाव दिया। कहा कि सभी चुनाव महत्वपूर्ण हैं, बूथ स्तर पर जीत की रणनीति से ही विजय होगी। कहा कि विधान परिषद का स्नातक और शिक्षक चुनाव महत्वपूर्ण है। इसे गंभीरता से लेकर मतदाताओं का नाम जोडवाया जाय।
मासिक बैठक में मुख्य रूप से राजेन्द्र यादव, वीरेन्द्र चौधरी, घनश्याम यादव, तूफानी यादव, श्याम सुन्दर यादव, जमील अहमद, गुलाम गौस, कैस मोहम्मद, मानसिंह यादव, श्याम यादव, रजनीश, लालमन यादव, डब्लू यादव, ज्ञानचन्द चौधरी, संजय गौतम, गिरीश चन्द्र, मुलायम यादव, रईस अहमद, गौरीशंकर यादव, अहमद अली, मो. आमिस खान, मो. युनुस आलम के साथ ही सपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ताजा खबरें
About The Author
.jpg)
