Basti: श्रम विभाग में रिश्वतखोरी का बड़ा खुलासा, कम्प्यूटर ऑपरेटर पर गंभीर आरोप!
पत्र में सन्तराम ने कहा है कि उनका श्रम विभाग में पंजीयन है और उन्होने अपनी पुत्री के विवाह होने के बाद विवाह अनुदान योजना में आवेदन किया था जिसका आवेदन संख्या डी-566206410 है। 9 अगस्त 2022 को किये गये आवेदन का अभी तक कोई निस्तारण नहीं हुआ।
पता चला कि बिना लेन देन, कमीशन के अनुदान मिलना मुश्किल है। श्रम विभाग के श्रम परिवर्तन अधिकारी नागेन्द्र त्रिपाठी, विनय कुमार दूबे, उप श्रमायुक्त वृजमोहन शर्मा द्वारा मण्डलायुक्त की उपस्थिति में बताया गया था कि विवाह का अनुदान 55 हजार रूपये खाते में चला गया है किन्तु वह आज तक नहीं पहुंचा।
यह भी पढ़ें: Basti: सपा विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कार्यकर्ताओं को दिया बड़ा निर्देश, कोई मतदाता छूटना नहीं चाहिएइसके लिये स्वीकृति पत्र भी दिया गया था। सन्तराम ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा गया है कि श्रमायुक्त कार्यालय में तैनात कम्प्यूटर आपरेटर सुभाष चन्द्र विश्वकर्मा ने दलालों की एक फौज बना रखा है। वह लम्बे समय से बस्ती में कार्यरत है और श्रम विभाग के संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये रिश्वत की दर तय कर रखा है। जिस फाइल पर रिश्वत नहीं मिलती उसे निरस्त कर दिया जाता है। मांग किया कि कम्प्यूटर आपरेटर सुभाष चन्द्र विश्वकर्मा के कारगुजारियों की उच्च स्तरीय जांच कराकर उसे बर्खास्त किया जाय जिससे पात्रों को योजनाओं का लाभ बिना रिश्वत दिये मिल सके।
ताजा खबरें
About The Author
.jpg)