UP Bypolls की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें इन 9 सीटों पर कब होंगे उपचुनाव

UP By-Election 2024 Date

UP Bypolls की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें इन 9 सीटों पर कब होंगे उपचुनाव
dfc99aed-75e7-4cf8-848e-73e9cc414476

UP By-Election 2024 Date: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटों के लिए तारीखं का ऐलान हो गया. भारत निर्वाचन आयोग ने यूपी की करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया.

चुनाव आयोग ने बताया कि यूपी में 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी. वहीं 25 को नामांकन का आखिरी दिन है. वहीं 28 को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 30 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं. 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 को गिनती होगी.

यूपी उपचुनाव की तारीखों का एलान. 13 नवंबर को 9 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अभी उपचुनाव नहीं होगा. मिल्कीपुर छोड़कर बाकी 9 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग.कटेहरी, खैर,गाजियाबाद शहर सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग .मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ, फूलपुर में 13 नवंबर को वोटिंग.मिर्जापुर की मझवां, मैनपुरी की करहल सीट पर होगी वोटिंग.23 नवंबर को यूपी उपचुनाव के नतीजों का होगा एलान

यह भी पढ़ें: यूपी में हाईवे के 60 मीटर दायरे में अवैध निर्माण पर यूपीसीडा का कड़ा कदम, 90 लोगों को नोटिस

इस ऐलान के साथ ही यूपी में लोकसभा चुनाव के बाद फिर बड़ी सियासी गहमागहमी देखी जाएगी. इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी, आजाद समाज पार्टी (काँशीराम), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी प्रमुख रूप से हिस्सा लेंगी.

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल में अगले हफ्ते भारी बारिश की संभावना – जानें पूरी डिटेल

जानकारी के अनुसार बीजेपी यूपी में अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल यानी रालोद को 1 सीट दे सकती है. वहीं निषाद पार्टी 2 सीटों की मांग पर अड़ी हुई है. दूसरी ओर सपा ने 6 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. वहीं कांग्रेस पांच सीटें मांग रही है.

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का नया आदेश: अब हमलावर कुत्तों को होगी आजीवन जेल!

बसपा और आजाद समाज पार्टी (काँशीराम) बिना किसी अलायंस के चुनाव लड़ेंगे. 

बता दें सपा ने तेज प्रताप यादव को करहल से चुनाव लड़ने के लिए नामित किया है, यह विधानसभा सीट अखिलेश यादव द्वारा कन्नौज से सांसद चुने जाने के बाद खाली की गई थी.

मिल्कीपुर (अयोध्या) से अजीत प्रसाद: मिल्कीपुर सीट, जो अयोध्या के मौजूदा सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा खाली की गई थी, के लिए पार्टी ने उनके बेटे अजीत प्रसाद को अपना उम्मीदवार चुना है.

फूलपुर (प्रयागराज) से मुस्तफा सिद्दीकी: पार्टी ने फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी को अपना उम्मीदवार बनाया है. यह सीट पहले कांग्रेस के लिए आरक्षित मानी जा रही थी. यह इंडिया ब्लॉक की सहयोगी पार्टी है. 

सीसामऊ से नसीम सोलंकी: विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य घोषित किए जाने के बाद सीसामऊ में उपचुनाव हो रहा है. सपा ने इस सीट से विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम को उम्मीदवार बनाया है. 

इसके अलावा, पार्टी ने कटेहरी और मझवां सीटों से क्रमश: शोभावती वर्मा और ज्योदी बिंद को मैदान में उतारा है. 

इंडिया गठबंधन के सदस्य सपा ने पहले कांग्रेस के साथ मिलकर उपचुनाव लड़ने की योजना की घोषणा की थी, जो पांच सीटों का अनुरोध कर रही है. हालांकि, कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में सपा के साथ कोई सीट साझा नहीं की थी.

On

About The Author